Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादArmy Recruitment Relief Religious Certificates Issued Efficiently in Firozabad

आर्मी भर्ती के आवेदकों को जारी होने लगे धर्म प्रमाण पत्र

फिरोजाबाद के सदर तहसील में आर्मी भर्ती के आवेदकों को धर्म प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है। इससे आवेदकों को राहत मिली है, क्योंकि अब उन्हें प्रमाण पत्र के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। नायब तहसीलदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 19 Nov 2024 01:02 AM
share Share

फिरोजाबाद। सदर तहसील में आर्मी में भर्ती के लिए आवेदक नौजवानों को धर्म प्रमाण पत्र जारी किए जाने लगे हैं। जिससे आर्मी भर्ती के आवेदकों को राहत मिल गई है। अब आर्मी भर्ती के आवेदकों को अपना धर्म प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए तहसील कार्यालय में इधर से उधर नहीं भटकना पड़ेगा। प्रशासन ने धर्म प्रमाण पत्र जारी करने के लिए तहसीलदार सदर के साथ-साथ नायब तहसीलदार को अधिकृत कर दिया है। जिससे तहसीलदार की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार आर्मी भर्ती के आवेदकों को धर्म प्रमाण पत्र जारी कर सकेंगे। दोनों में से किसी एक अधिकारी की अनुपस्थिति में भी आवेदकों का धर्म प्रमाण पत्र जारी हो सकेगा।

बताते चलें कि टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती होने के लिए आवेदन करने वाले अनेक नौजवान अपना धर्म प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए तहसील सदर कार्यालय में भटक रहे थे। लेकिन उनका धर्म प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पा रहा था। कार्यालय में तहसीलदार सदर के न बैठने से प्रमाण पत्र पर उनके हस्ताक्षर नहीं हो पा रहे थे।

शनिवार को भी सदर तहसील कार्यालय में लेखपाल, कानून गो की रिपोर्ट लगवाने के बाद भी आवेदक नौजवानों का धर्म प्रमाण पत्र नहीं बन सका था। जिसको लेकर आवेदक तहसील कार्यालय में इधर से उधर भटकते रहे। आवेदकों के धर्म प्रमाण पत्र पर तहसीलदार सदर के हस्ताक्षर होने थे। लेकिन तहसीलदार सदर अपने दफ्तर में मौजूद नहीं रहे। कर्मचारियों ने बताया कि तहसीलदार सदर के पास सिरसागंज का भी चार्ज है। इस कारण वह सिरसागंज तहसील में सरकारी कामकाज निपटने में व्यस्त रहे। सोमवार को सदर तहसील कार्यालय पहुंच रहे आर्मी भर्ती के आवेदकों को अपना धर्म प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए भटकना नहीं पड़ा। नायब तहसीलदार सदर सरिता ने हस्ताक्षर कर आवेदकों के धर्म प्रमाण पत्र जारी कर दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें