खेलकूद में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
शिकोहाबाद के पालीवाल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चार हाउस के बच्चों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम विद्यालय के प्रबंधक ओमप्रकाश पालीवाल द्वारा शुरू किया...
शिकोहाबाद में पथवारी रोड स्थित पालीवाल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के चार हाउस गार्गी, मैत्रेयी, कात्यायनी के बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक ओमप्रकाश पालीवाल द्वारा किया गया। पाली इंटर कॉलेज प्रबंध समिति की प्रबंधक राजीव मुदगल एवं अध्यक्ष प्रभाकर पालीवाल ने स्कूल के प्रधानाचार्य अंजू मुद्गल के साथ विजेता खिलाड़ियों को मैडल प्रदान किए तथा उपहार देकर उनका उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि खेलकूद से विद्यार्थियों का शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक एवं सामाजिक विकास भी होता है। बच्चों को चाहिए कि वह खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें। शिक्षिका नीलम तिवारी, सुचेता शर्मा, दीपक पालीवाल, शरद पालीवाल, दीप्ति माथुर का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।