Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsAnger Over Encroachment of 150-Year-Old Cremation Path in Tundla

श्मशानघाट के पुराने रास्ते को कालोनाइजरों ने घेरा

Firozabad News - टूंडला नगर के मोहल्ला टूंडली में अनुसूचित जाति के लोगों के 150 वर्ष पुराने श्मशान जाने वाले मार्ग को कालोनाइजरों ने घेर लिया है। मोहल्ले के लोग एसडीएम को ज्ञापन देकर इस पर रोष व्यक्त कर रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 19 Dec 2024 01:01 AM
share Share
Follow Us on

टूंडला नगर के मोहल्ला टूंडली में अनुसूचित जाति के लोगों के श्मशान जाने वाले 150 वर्ष पुराने मार्ग को कालोनाइजरों ने घेर लिया है। जिसको लेकर मोहल्ले के लोगों में रोष व्याप्त है। बड़ी संख्या में लोग बुधवार को तहसील पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि पालिका क्षेत्र मे आने से पहले टूंडली ग्रामीण क्षेत्र था। इस गांव में बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के लेाग निवास करते हैं। मोहल्ले के लोगों का जो श्मशान घाट है उसके लिये 16 फीट का एक रास्ता है जिसका प्रयोग ये लोग विगत लगभग 150 वर्ष से कर रहे हैं।

श्मशान घाट के निकट ही गाटा संख्या-513 है जिसको जमीन मालिकों को बेच दिया है। जिन कालोनाइजरों ने यह भूमि खरीदी है उन्होंने श्मशान घाट की रास्ता को घेर कर दीवार लगा ली है। इसी के निकट लगभग दो बीघा जमीन है उसको भी कालोनाइजरों ने घेर लिया है। श्मशान के लिये अब कोई रास्ता नहीं बचा है ऐसी स्थिति में लोग अपने परिजनों के दाह संस्कार के लिये आखिर श्मशान को कैसे जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें