Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsAncient Temples in Firozabad to Receive Development Funds for Tourism

2.73 करोड़ की लागत से संवरेंगे कोटला एवं नारखी के मंदिर

Firozabad News - फिरोजाबाद के नारखी एवं कोटला में प्राचीन मंदिरों के विकास के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत की गई है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के प्रयासों से देवर्षि नारद मुनि मंदिर के लिए 1.29 करोड़ और वनखण्डेश्वर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 22 Feb 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
2.73 करोड़ की लागत से संवरेंगे कोटला एवं नारखी के मंदिर

फिरोजाबाद के नारखी एवं कोटला में स्थित प्राचीन मंदिरों में करोड़ों की लागत से विकास कार्य होंगे। क्षेत्र के इन मंदिरों में कार्य के लिए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के प्रयासों से इस धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। पर्यटन विभाग द्वारा फिरोजाबाद में पर्यटन विकास के निरंतर प्रयास जारी है। इसी कडी में फिरोजाबाद के दो मंदिरों के लिए धनराशि की स्वीकृत प्रदान की गई है। नारखी क्षेत्र के देवर्षि नारद मुनि मंदिर नारखी के लिये 1.29 करोड रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है तो वनखण्डेश्वर मंदिर कोटला के लिये 1.44 करोड़ रुपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है। प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के प्रतिनिधि एवं फिरोजाबाद जिला सहकारी बैंक के चैयरमैन अतुल प्रताप सिंह ने कहा कि इन धार्मिक स्थलों के विकास कार्यों के पूरा होने से जनपद में आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय सुविधायें मिलेगी, ताकि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें