Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsAllegations Against BJP Councillor in Firozabad Demand for Action

भाजपा पार्षद पर लगाए कई गंभीर आरोप

Firozabad News - फिरोजाबाद में भाजपा के एक पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। पीड़ित संतोष कुमार ने बताया कि उन्होंने सही तरीके से भूमि खरीदी थी, लेकिन पार्षद उन पर दबाव डालकर अवैध वसूली करना चाहता है। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 6 Jan 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on

फिरोजाबाद। भाजपा के एक पार्षद पर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। मामला वार्ड संख्या 50 के पार्षद से जुड़ा है। रविवार को वार्ता के दौरान एक पीड़ित ने पार्षद के खिलाफ साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए कार्रवाई की मांग की। वार्ता में संतोष कुमार निवासी नींबू वाला बाग गली नंबर दो ने बताया कि उन्होंने अपने अन्य सहयोगियों के साथ जरिए एक भूमि रसूलपुर के आवासीय प्लॉट उचित दर देकर वास्तविक भूमि मालिक साजिद कमल पुत्र अय्याज आदिल खां निवासी पुरानी तहसील मोहल्ला गढ़ैया थाना दक्षिण से खरीदी थी। उन्होंने कहा कि इस जमीन पर कोई विवाद नहीं है लेकिन भाजपा पार्षद अनैतिक रूप से उन पर दबाव डाल रहे हैं।

युवक ने कहा कि जिस जमीन को उन्होंने खरीदा है उसे पर कोई विवाद नहीं है लेकिन वह सत्ता का दबाव दिखाकर अवैध रूप से पार्षद वसूली करना चाहते हैं। इसमें कई लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वह इस संदर्भ में शासन के अलावा प्रशासन को भी शिकायती पत्र भेज कर अवगत करा चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें