कंपोजिट ग्रांट खर्च अभिभावकों से साझा करने से बच रहे तमाम स्कूल
परिषदीय स्कूलों में विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई कपोजिट ग्रांट खर्च का विवरण विद्यालय की दीवार पर पेंट कराने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बच्चों के...
परिषदीय स्कूलों में विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई कपोजिट ग्रांट खर्च का विवरण विद्यालय की दीवार पर पेंट कराने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बच्चों के अभिभावकों को कंपोजिट ग्रांट खर्च के विवरण की जानकारी हो सके। लेकिन स्कूलों के ज्यादातर प्रधानाध्यापक खर्च का विवरण अभिभावकों के साथ साझा करने से बच रहे है।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने परिषदीय स्कूलों की कंपोजिट ग्रांट के खर्च का विवरण स्कूल की दीवार पर मुख्य द्वार के आसपास दर्शनीय स्थल पर पेंट कराने के निर्देश दिए थे। ताकि स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावक विद्यालय में विभिन्न कार्यों पर खर्च की गई कपोजिट ग्रांट के विवरण से अवगत हो सकें। लेकिन अभी तक जनपद के ज्यादातर परिषदीय स्कूलों में प्रधानाध्यापक द्वारा कंपोजिट ग्रांट के खर्च का विवरण पेंट नहीं कराया गया है। ज्यादातर परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक द्वारा खर्च का विवरण पेंट ना कराए जाने के पीछे मनमाने ढंग से धनराशि खर्च करने को एवं कारण माना जा रहा है।
आदेश का अनुपालन कराने को जल्द करेंगे निरीक्षण
फिरोजाबाद। बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक का कहना है कि प्रत्येक प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कंपोजिट ग्रांट के खर्च का विवरण पेंट कराना अनिवार्य है। जिन प्रधानाध्यापकों ने अभी तक कंपोजिटज ग्रांट खर्च का विवरण पेंट नहीं कराया है। वह तत्काल विद्यालय की दीवार पर खर्च का विवरण पेंट कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आदेश के अनुपालन को जल्द ही खंड शिक्षा अधिकारी एवं वह स्वयं विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।