अखिलेश ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर किया ट्वीट
Firozabad News - फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं के चलते समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया। एक युवक ने अपनी पत्नी को गोद में उठाकर 400 मीटर तक ले जाने का वीडियो वायरल किया। एंबुलेंस न...
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के मेडिकल कालेज में अव्यवस्थाओं की खबरें और वीडियो वायरल होते ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसको अपने एक्स ट्विटर हेंडल से ट्वीट किया है। उन्होंने साफ लिखा है कि भाजपा राज में जिम्मेदारी सिर्फ कंधों की नहीं होती हाथों को भी उठानी पड़ती है। उन्होंने सपा सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ सालों पहले उप्र में एंबुलेंस भी चला करती थी। हालातों को बयां करते फिरोजाबाद के एक युवक के पत्नी को कंधे पर लेकर जाते हुए वीडियो को भी अटैच किया है जिसे चंद घंटों में 5400 लोगों ने लाइक किया है। 62 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है। लोगों द्वारा अपने तरीके से कमेंट भी किए जा रहे हैं।
बताते चलें शनिवार को थाना दक्षिण क्षेत्र के नगला पचिया निवासी रवि कुमार की पत्नी पूजा 22 वर्ष कई दिन से टीबी से पीड़ित है। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर वह पत्नी को ट्रामा सेंटर लेकर आया था। वहां डॉक्टर व स्टाफ ने उसे टीबी वार्ड में ले जाने को कहा। जहां टीबी वार्ड में ले जाने के लिए वह 20 मिनट तक एंबुलेंस आने का इंतजार करता रहा और इस दौरान उसको स्ट्रेचर से कोई कर्मचारी लेकर जाने को तैयार नहीं हुआ। जब एंबुलेंस नहीं आई तो वह ट्रामा सेंटर से टीबी वार्ड तक अपनी पत्नी को गोद में उठा कर के गया। जिसकी दूरी करीब 400 मीटर है। पत्नी को गोद में ले जाते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसी तरह शनिवार को ही प्राइवेट ट्रामा सेंटर के आगे जाम में एक एंबुलेंस फंस गई। काफी देर तक वह जाम से नहीं निकल पाई। थाना उत्तर के क्षेत्र कौशल्या नगर निवासी आदर्श पुत्र आनंद को ई रिक्शा ने टक्कर मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिवारीजन उसे उपचार के लिए एंबुलेंस से सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर जा रहे थे। काफी देर तक एंबुलेंस जाम से नहीं निकल पाई तो हारकर घायल के परिजन उसे एंबुलेंस से उतर कर गोद में ही उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।