Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsAccused of attempting to rob car rider caught

कार सवार को लूटने के प्रयास का आरोपी दबोचा

Firozabad News - आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नोएडा जा रहे एक कार सवार को लूटने का प्रयास करने वाले युवक को नगला खंगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लूट के प्रयास के बाद ही कार स्वामी द्वारा अभियोग पंजीकृत करा...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 17 Feb 2020 09:58 PM
share Share
Follow Us on

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नोएडा जा रहे एक कार सवार को लूटने का प्रयास करने वाले युवक को नगला खंगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लूट के प्रयास के बाद ही कार स्वामी द्वारा अभियोग पंजीकृत करा तलाश कर रही थी। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को उसके घर से दबोच लिया।

मामला पांच फरवरी का है। आयुश गौड़ पुत्र प्रकाश गौड़ निवासी नोएडा कानपुर से कार संख्या यूपी 16 सीई 9229 से वापस नोएडा की ओर लौट रहा था। नगला खंगर क्षेत्र में लालू यादव उर्फ जनवेद पुत्र उमाशंकर निवासी नगला हरी सिंह थाना नगला खंगर ने उनकी गाड़ी पर पत्थर मारकर लूटने का प्रयास किया। इसके बाद कार स्वामी ने थाने में उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवा दिया था। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश में थी। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली तो एसएचओ कमलाशंकर उसके घर पहुंचे और वहां से उसे दबोच और फिर जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें