हादसा:डीएम सैफई में, एसएसपी घटनास्थल पर डटे रहे
Firozabad News - फिरोजाबाद में स्लीपर बस व ट्रक में हुए हादसे की सूचना जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को मिली तो उन्होंने नगला खंगर, सिरसागंज, नसीरपुर थानों की पुलिस को मौके पर भिजवाया। जैसे ही हादसे की गंभीरता का पता...
फिरोजाबाद में स्लीपर बस व ट्रक में हुए हादसे की सूचना जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को मिली तो उन्होंने नगला खंगर, सिरसागंज, नसीरपुर थानों की पुलिस को मौके पर भिजवाया। जैसे ही हादसे की गंभीरता का पता चला तो डीएम और एसएसपी ने कमान संभाल ली।
डीएम चंद्रविजय सिंह और एसएसपी सचिंद्र पटेल नगला खंगर में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर वे भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जब देखा कि बस खड़े हुए ट्रक में आधी घुसी हुई है तो तत्काल क्रेन को मंगवाया। इस दौरान आसपास के ग्रामीण आ चुके थे जिन्हें खुद एसएसपी और पुलिसकर्मी राहत कार्य में बाधा नहीं आए इसलिए दूर करने में जुटे रहे।
सैफई मिनी पीजीआई डटे रहे डीएम
मृतकों और घायलों को जब लगातार एंबुलेंसों से सैफई के मिनी पीजीआई में भेजना शुरू किया तो डीएम चंद्रविजय सिंह और एसएसपी सचिंद्र पटेल के बीच बातचीत हुई। इसके बाद डीएम ने सैफई पहुंचकर कमान संभालने की बात कही। वे सीधे अस्पताल पहुंचे व घायलों का हाल-चाल जाना। इसके बाद चिकित्सकों से बेहतर चिकित्सा करने के लिए कहा।
एसएसपी ने सवारियों को बसों से भिजवाया
एसएसपी ने घटना के बाद करीब रात दो बजे उन सवारियों को बिहार, लखनऊ भिजवाने के प्रबंध कराए जो हादसे में कम चोटिल हुए थे। उनके सामान को स्लीपर से निकलवाया। इसके बाद एक्सप्रेस वे पर पुलिस बल को तैनात करने के बाद वे स्वयं भी खड़े रहे। इस दौरान जो भी रोडवेज बस आई उसे रुकवाने के बाद सीटों की स्थिति को देखते हुए सवारियों को उनमें बिठवाया। चालक और कंडक्टरों को साफ निर्देश दिए कि बसों को धीमी गति से लेकर जाएं और जो सवारियां बिठाई गई हैं अगर उनको कोई परेशानी हो तो तत्काल उनको नजदीकी अस्पताल में जरूर दिखवाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।