शिक्षण संस्थानों एवं कोचिंग सेंटर पर जमकर उड़ा अबीर गुलाल
रंगों के त्योहार होली पर अवकाश से पूर्व शिक्षण संस्थानों तथा कोचिंग सेंटर पर शनिवार को जमकर अबीर गुलाल उड़ा। क्लास छूटते ही छात्र-छात्राओं ने एक...
रंगो के त्योहार होली पर अवकाश से पूर्व शिक्षण संस्थानों तथा कोचिंग सेंटर पर शनिवार को जमकर अबीर-गुलाल उड़ा। क्लास छूटते ही छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। संस्थान से बाहर निकलते समय छात्र-छात्राओं के चेहरे रंग-बिरंगे नजर आए।
शनिवार को महाविद्यालय तथा कोचिंग सेंटरों में शिक्षण कार्य के साथ होली के हुड़दंग कभी नजारा देखने को मिला। शिक्षण कार्य समाप्त होते ही छात्र-छात्राओं ने आपस में एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली खेलना प्रारंभ कर दिया। जयपुर कोचिंग सेंटर पर जहां अबीर-गुलाल की होली खेली गई। वह कुछ जगह छात्र-छात्राओं ने साथ में लाए गए रंग भी एक दूसरे को लगाए। कई कोचिंग सेंटर संचालकों द्वारा गुलाल की व्यवस्था की गई थी। इसके बावजूद अनेक छात्र-छात्राएं अपने साथ रंग लेकर आए थे। छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कोचिंग सेंटर बाहुल्य वाले क्षेत्र स्टेशन रोड तथा आर्य नगर में हर तरफ रंग बिरंगे चेहरे के साथ-साथ छात्राएं अपने घरों को जाते दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।