Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsA tractor filled with bricks hit a tempo one killed

ईंटों से भरे ट्रैक्टर ने टेम्पो में मारी टक्कर, एक की मौत

Firozabad News - थाना राया क्षेत्र के तहत सादाबाद रोड पर गांव सारस के पास ईंटों से भरे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने टेंपो में टक्कर मार दी। इस घटना में 25 वर्षीय टेंपो चालक की मौत हो गयी। सूचना पर राया पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 9 Sep 2020 01:43 PM
share Share
Follow Us on

थाना राया क्षेत्र के तहत सादाबाद रोड पर गांव सारस के पास ईंटों से भरे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने टेंपो में टक्कर मार दी। इस घटना में 25 वर्षीय टेंपो चालक की मौत हो गयी। सूचना पर राया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

बुधवार सुबह सादाबाद की तरफ से एक टैम्पो राया की तरफ आ रहा था। सारस गांव के निकट राया की तरफ से ईंटों से लदे जा रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने तेज व लापरवाही से टेंपो में टक्कर मार दी। घटना में टेंपो चालक 25 वर्षीय दीपक पुत्र राजेंद्र निवासी गांव मदेम की मौत हो गयी। पुलिस ने टैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया है। सूचना पर थाना प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा घटनास्थल पर पहुंच गए और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें