ईंटों से भरे ट्रैक्टर ने टेम्पो में मारी टक्कर, एक की मौत
Firozabad News - थाना राया क्षेत्र के तहत सादाबाद रोड पर गांव सारस के पास ईंटों से भरे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने टेंपो में टक्कर मार दी। इस घटना में 25 वर्षीय टेंपो चालक की मौत हो गयी। सूचना पर राया पुलिस...
थाना राया क्षेत्र के तहत सादाबाद रोड पर गांव सारस के पास ईंटों से भरे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने टेंपो में टक्कर मार दी। इस घटना में 25 वर्षीय टेंपो चालक की मौत हो गयी। सूचना पर राया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
बुधवार सुबह सादाबाद की तरफ से एक टैम्पो राया की तरफ आ रहा था। सारस गांव के निकट राया की तरफ से ईंटों से लदे जा रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने तेज व लापरवाही से टेंपो में टक्कर मार दी। घटना में टेंपो चालक 25 वर्षीय दीपक पुत्र राजेंद्र निवासी गांव मदेम की मौत हो गयी। पुलिस ने टैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया है। सूचना पर थाना प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा घटनास्थल पर पहुंच गए और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।