प्राइमरी स्कूल जाजपुर में 461 पौधे लगाए
टूंडला। प्राइमरी स्कूल जाजपुर में बीते तीन महीनों में बदलाव आया है। पूर्व में 4,436 पौधे पूर्व में और 461 पौधे शनिवार को समाजसेवियों ने...
प्राइमरी स्कूल जाजपुर में बीते तीन महीनों में बदलाव आया है। पूर्व में 4,436 पौधे पूर्व में और 461 पौधे शनिवार को समाजसेवियों ने लगाए।प्रधानाध्यापक चन्द्रकान्त शर्मा ने बताया कि विद्यालय में पूर्व में केवल 36 बच्चे थे। लेकिन अब 137 बच्चे अध्यन्नरत हैं। बच्चों के लिए कुर्सी, मेज, डैस्क खेलने के लिए खिलौने सरकार द्वारा प्रदान की गई ड्रेस एवं पाठय साम्रगी, जूते, मौजे आदि सामान उपलब्ध कराया गया है। वहीं विद्यालय परिवार ने रजिस्टर, कॉपी, पेन्सिल, रबड़ के अलावा बच्चों को आरओ का पानी भी उपलब्ध कराया है। इस अवसर पर प्रधान शशि बघेल, ओमपाल बघेल, पूर्व प्रधान विजय सिंह, मुन्नेश कुमार, विजेन्द्र सिंह, नेत्रपाल, तारा सिंह बघेल, रामतीर्थ चक, रामबहादुर, सत्यवीर सिंह बघेल, अखिलेश कुमार, राम सिंह बघेल, सतेन्द्र सिंह, चितरंजन सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।