Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad News41 more infected in Suhaganagari one dead

सुहागनगरी में 41 और संक्रमित आए, एक की मौत

Firozabad News - सुहागनगरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। शुक्रवार को 41 और संक्रमित पाये गये हैं जबकि कोरोना से जिले में एक 35...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 9 April 2021 08:10 PM
share Share
Follow Us on

सुहागनगरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। शुक्रवार को 41 और संक्रमित पाये गये हैं जबकि कोरोना से जिले में एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इसी के साथ अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 336 हो गई है। वहीं 71 की अब तक मौत हो चुकी है। कुल संक्रमितों की संख्या 4394 पहुंच गई है। 276 होम आईसोलेशन में हैं।

शुक्रवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नीम चौराहा निवासी 55 साल की महिला, बाईपास रोड निवासी 59 साल का वृद्ध, नगर का 28 साल का युवक, कौशल्या नगर में 18 साल की छात्रा, आर्य नगर में 16 साल की छात्रा, चंद्रवार गेट के जोशियान निवासी 32 साल की युवती, विभव नगर सेक्टर तीन में 36 साल की महिला, गणेश नगर में 34 साल का युवक, गुंजन एन्क्लेव में 53 साल का युवक, दुर्गा नगर गली नम्बर चार में 62 साल का बुजुर्ग, विभव नगर के सेक्टर एक में 22 साल का युवक, विभव नगर सेक्टर तीन में 11 साल की छात्रा, मुस्तफाबाद रोड शिकोहाबाद में 39 साल की महिला, पेमेश्वर गेट निवासी 48 साल का युवक, गुंजन अपार्टमेंट में 17 साल का छात्र, गांधी नगर में 75 साल की वृद्धा, छोटा चौराहा निवासी 45 साल की महिला संक्रमित पाई गई। इसके अलावा माता वाला बाग निवासी 38 साल का युवक, हाजीपुरा निवासी 25 साल का युवक, सरस्वती नगर में 26 साल का युवक, विभव नगर में 58 साल का वृद्ध, ताड़ों वाली बगिया में 22 साल की युवती, खुशालपुर बछगांव में 60 साल का वृद्ध, नई बस्ती में 31 साल की युवती, नगला लालपुर में 17 साल की छात्रा, टूंडला में 14 साल की छात्रा, टूंडला में 24 साल की महिला, आदेश नगर में 30 साल का युवक, सिविल लाइन निवासी 21 साल का युवक, सिविल लाइन में 24 साल की महिला, सिविल लाइन में 48 साल की महिला, जज कंपाउंड में 57 साल का प्रौढ़, गेश नगर में 34 साल का युवक, गणेश नगर में 64 साल की वृद्धा, ट्रोमा सेंटर के सामने रामाकृष्णा अपार्टमेंट में 62 साल का वृद्ध, रघुशांती हास्पीटल के पास जलेसर रोड पर 74 साल की वृद्धा, विभव नगर सेक्टर तीन में 66 साल का वृद्ध, एसएन रोड पर 45 साल की महिला संक्रमित मिली है।

एफएच मेडिकल कालेज में छात्र संक्रमित:एफएच मेडिकल कालेज टूंडला का 45 साल का युवक, एफएच मेडिकल कालेज के हास्टल में रहने वाला 19 साल का छात्र, एफएच मेडिकल की गर्ल्स होस्टल की 23 साल की छात्रा संक्रमित निकले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें