Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad News34 Teachers Appointed as Academic Resource Persons ARPs to Enhance Education Quality in Parishadiya Schools

जिले के 34 शिक्षक बने एकेडमिक रिसोर्स पर्सन

Firozabad News - परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए 34 शिक्षकों को एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के रूप में नियुक्त किया गया है। इनमें अधिकांश विज्ञान के शिक्षक हैं। बीएसए ने उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 27 April 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on
जिले के 34 शिक्षक बने एकेडमिक रिसोर्स पर्सन

परिषदीय स्कूलों में सपोर्टिव सुपर विजन करने के लिए 34 शिक्षक एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) बनाए गए हैं। इनमें सबसे अधिक विज्ञान विषय के शिक्षक शामिल हैं। बीएसए ने संबंधितों को अपने मूल स्कूलों से कार्यमुक्त होकर जिला परियोजना कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है। बच्चों शिक्षा एवं शिक्षकों का सहयोग करने के लिए जिले की प्रत्येक ब्लॉक में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) का चयन किया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। 105 शिक्षकों ने आवेदन किए थे। जिनमें से परीक्षा के लिए 83 पात्र पाए गए, जबकि बाकी निरस्त कर दिए गए। 28 मार्च को सिविल लाइंस स्थित पीएमश्री स्कूल में सख्त पहरे में परीक्षा कराई गई थी। इसमें हिंदी विषय के आठ, विज्ञान विषय के 26, सामान्य अध्ययन विषय के आठ, अंग्रेजी विषय के आठ और गणित विषय के 33 शिक्षक शामिल हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें