फिरोजाबाद में सीएचसी की दो महिलाओं समेत 20 संक्रमित आए
सुहागनगरी में कोरोना संक्रमितों के निकलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को जनपदभर में कई जगह एंटीजिन किट से जांच कराई गई तो कई जगह आरटीपीआर के तहत जांच के नमूने लिए गए। इसमें 20 और संक्रमित सामने आए...
सुहागनगरी में कोरोना संक्रमितों के निकलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को जनपदभर में कई जगह एंटीजिन किट से जांच कराई गई तो कई जगह आरटीपीआर के तहत जांच के नमूने लिए गए। इसमें 20 और संक्रमित सामने आए हैं। सभी को आईसोलेशन में भेज दिया है।
सीएचसी अरांव पर कोरोना संक्रमण फैल गया है। यहां पर दो महिलाएं संक्रमित आई हैं। दोनों महिलाओं को आईसोलेशन में भिजवाया है। वहीं पूरे स्टाफ की जांच कराई है। महिला (28) और दूसरी (34) है। दोनों यहीं पर कार्यरत हैं। इसके अलावा एक महिला फक्करपुर की संक्रमित आई है। एलानी नगर आसफाबाद में एक दो साल की बच्ची संक्रमित आई है। उसकी मां भी बच्ची को लेकर आईसोलेशन में गई है। इसके अलावा वन विभाग के सामने बंद गली झारबाग में एक बालिका 10 साल की संक्रमित आई है। उसे भी आईसोलेशन में भेजा है। परिवार के सदस्यों की जांच कराई जा रही है। एलानी नगर आसफाबाद में एक महिला 34 साल संक्रमित आई है। इसके अलावा एलानी नगर में ही इसी परिवार की एक महिला (26) संक्रमित आई है। दोनों को आईसोलेट किया है। वहीं पैगू में एक किशोर 15 साल संक्रमित आया है। एका में एक युवक 18 संक्रमित निकला है। सभी आईसोलेशन में भेज दिए हैं।
गणेश नगर में 50 लोगों ने कराई जांच:कोरोना संक्रमितों के निकलने के चलते अब गणेश नगर में स्वास्थ्य ने जांच कराना शुरू कर दिया है। उद्यमियों के घरों पर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने महिला पुरुषों से कोरोना की जांच कराने को कहा। इसके अलावा संक्रमित के परिवार, आसपास के लोगों की जाचं कराई गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम में महिला, पुरुषों ने लगातार लोगों की जांच कर सैंपल एकत्रित किए। इसके अलावा एंटीजिन किट से भी कुछ सैंपल किए जो निगेटिव आए हैं। अब सैंपलों की रिपोर्ट पर निगाहें टिकी हुई हैं। बताते चलें अब तक गणेश नगर में चार संक्रमित आ चुके हैं। इसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों में मां और दो बेटे हैं। चारों को स्वास्थ्य विभाग आईसोलेट करा चुका है। बाकी सदस्यों को होम क्वारंटाइन कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।