स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी समेत 20 संक्रमित

सुहागनगरी में गुरुवार को 20 संक्रमित आए हैं। इसमें पुलिस लाइन के साथ ही मेडिकल कॉलेज के शैल्टर हाउस में कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 15 Oct 2020 06:52 PM
share Share

सुहागनगरी में गुरुवार को 20 संक्रमित आए हैं। इसमें पुलिस लाइन के साथ ही मेडिकल कॉलेज के शैल्टर हाउस में कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा कई परिवारों के सदस्य संक्रमित हुए हैं। सभी आइसोलेट कराए हैं।

गुरुवार को गांधी नगर में एक युवक, एका में एक युवक, मोहल्ला खेड़ा में एक महिला, हरगनपुर में एक महिला, पिडसरा अरांव में एक युवक, आचार्य नगर करहल मार्ग सिरसागंज में एक युवक संक्रमित आया है।

संतोष नगर में परिवार संक्रमित

संतोष नगर में एक परिवार के चार सदस्य संक्रमित आए हैं। इसमें एक युवक, एक महिला, एक किशोरी, एक दो साल की बच्ची संक्रमित आई है।

महिला चिकित्सक संक्रमित

मथुरा नगर की एक महिला चिकित्सक 63 साल संक्रमित आई हैं। उनको आइसोलेट कराया है।

पिता-पुत्र संक्रमित आए

विभव नगर में पिता पुत्र संक्रमित आए हैं। इसमें बेटा 37 साल और उसका पिता 66 साल संक्रमित आने पर आइसोलेट कराया है।

पुलिस लाइन में बुजुर्ग संक्रमित

पुलिस लाइन में एक बुजुर्ग 67 साल संक्रमित आया है। उसको आइसोलेट कराया है।

मेडिकल कॉलेज में एक संक्रमित

मेडिकल कॉलेज के सेल्टर हाउस में एक युवक संक्रमति आया है। उसको आइसोलेट कराया है।

मोहन नगर में दो महिलाएं संक्रमित

मोहन नगर में दो देवरानी और जिठानी संक्रमित आई हैं। दोनों महिलाओं को आइसोलेट कराया है।

कोरोना मीटर

2885: कुल संक्रमित आए अब तक।

2635: लोगों को अब तक ठीक होने पर घर भेजा।

60: की कोरोना संक्रमण के चलते हुई थी मौत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें