Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad News16 more infected isoles including two detainees

दो बंदियों समेत 16 और संक्रमित आईसोलेट कराए

Firozabad News - सुहागनगरी में संक्रमितों की संख्या अब फिर बढ़ने लगी है। रविवार को दो बंदियों समेत 16 संक्रमित आने पर उनको आईसोलेट कराया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 1 Nov 2020 07:55 PM
share Share
Follow Us on

सुहागनगरी में संक्रमितों की संख्या अब फिर बढ़ने लगी है। रविवार को दो बंदियों समेत 16 संक्रमित आने पर उनको आईसोलेट कराया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक कर मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कह रहा है।

रविवार को दाऊदयाल स्थित अस्थाई कारागार में दो बंदी संक्रमित आया है। अस्थाई कारागार में इनके संक्रमित आने पर आईसोलेट कराया है। सदर बाजार में एक व्यापारी संक्रमित आया है। शांती नगर में एक युवक संक्रमित आया है। बाजीदपुर में एक युवक, इंद्रा नगर में एक महिला संक्रमित आने पर आईसोलेट कराई है।

सुभाष तिराहा में एक युवक संक्रमित आया है। खैरगढ़ में एक महिला संक्रमित आई है। खैरगढ़ में 12 साल की बालिका संक्रमित आई है। गणेश नगर में एक युवक संक्रमित आया है। नई बस्ती संत टाकीज के पास एक युवक संक्रमित आया है। बड़ा बाजार शिकोहाबाद में एक वृद्ध संक्रमित आया है। मोहल्ला कटरा में एक युवक, जैन बाजार शिकोहाबाद में एक वृद्धा, जैन बाजार शिकोहाबाद में एक वृद्ध संक्रमित आया है। सभी को आईसोलेट कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें