Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Firing during reception groom young man got shot police arrested four bodyguards

दूल्हे के स्वागत के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, एक युवक को लगी गोली, पुलिस ने चार बॉडीगार्ड को पकड़ा

  • महाराजगंज जिले के गोरखपुर रोड पर स्थित श्याम पैलेस में मंगलवार की रात आई बारात के स्वागत के दौरान किसी ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना में लड़की पक्ष के पट्टीदारी के एक युवक के पैर में गोली लग गई। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, महराजगंजWed, 4 Dec 2024 02:48 PM
share Share
Follow Us on

बारात आने के बाद लड़की वाले उसके स्वागत सत्कार में लग जाते हैं। दूल्हा जब द्वारचार के लिए लड़की के दरवाजे पर पहुंचता है तो लड़की पक्ष दूल्हा और लड़के वालों की खातिरदारी करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते। हालांकि इस बीच कुछ हुड़दंगी भी होते जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। ऐसा ही एक मामला यूपी के महाराजगंज से सामने आया है। यहां गोरखपुर रोड पर स्थित श्याम पैलेस में मंगलवार की रात आई बारात के स्वागत के दौरान किसी ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना में लड़की पक्ष के पट्टीदारी के एक युवक के पैर में गोली लग गई। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। इलाज के लिए घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाल मनोज कुमार रॉय, नगर चौकी इंचार्ज विजय द्विवेदी पुलिस कर्मियों के साथ मैरेज हाउस पहुंचे। बारात में असलहा लेकर घूम रहे चार बॉडीगार्ड को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया। ड्रोन और वीडियो कैमरे को कब्जे में ले लिया।

सेंट्रल बैंक के पूर्व मैनेजर के पुत्र की शादी में बारात गोरखपुर रोड पर स्थित श्याम पैलेस में आई थी। लड़की पक्ष घुघली क्षेत्र के सिरसिया से मैरेज हाउस में आया था। मैरेज हाउस में बारात पहुंचने के बाद बारातियों के स्वागत का दौर शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि उसी दौरान एक रायफल से फायरिंग हो गई। गोली राजन तिवारी पुत्र सुरेन्द्र तिवारी(40) नाम के युवक के दाएं पैर के एड़ी के पास लगी। इससे पैर का निचले हिस्से का चीथड़ा उड़ गया। इससे सनसनी मच गई। घायल युवक को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक के एक्स रे में हड्डी क्षतिग्रस्त नजर आ रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही नगर चौकी इंचार्ज विजय द्विवेदी ने मैरेज हाउस पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस की एक टीम निजी अस्पताल पहुंच घायल युवक से घटना को लेकर जानकारी ली। कोतवाल मनोज कुमार रॉय मैरेज हाउस पहुंचे। घटना के बाद बारात में असलहा लेकर घूम रहे चार बॉडीगार्ड को पुलिस कर्मी हिरासत में लेकर कोतवाली ले गए। जिस असलहा से गोली चली है, वह दूल्हे पक्ष का बताया जा रहा है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार रॉय ने बताया कि गोली से घायल युवक का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रकरण में जांच पड़ताल की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें