Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Fire broke out chemical factory with an explosion half dozen fire brigade vehicles reached the spot in sitapur

धमाके के साथ केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां

  • सीतापुर जिले में कोतवाली देहात इलाके में मलुही सरैया स्थित केमिकल फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर तेज धमाके के साथ आग लग गई।‌

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, सीतापुरFri, 21 Feb 2025 05:09 PM
share Share
Follow Us on
धमाके के साथ केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां

यूपी के सीतापुर जिले में कोतवाली देहात इलाके में मलुही सरैया स्थित केमिकल फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर तेज धमाके के साथ आग लग गई।‌ देखते ही देखते एक के बाद एक कई धमाके हुए और आग ने विकराल रूप ले लिया। लखीमपुर लखनऊ हाईवे पर स्थित फैक्ट्री में लगी आग से इलाके में हड़कंप मच गया। आग की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर लगभग एक बजे तेज धमाका हुआ आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी जद में ले लिया। घटना के बाद आस पास इलाके में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग की लपटें और काला धुआं फैक्ट्री से उठने लगा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आप पर काबू पाया। दमकल कर्मियों के अनुसार एक घंटे से ज्यादा समय आग को बुझाने में लगा है। गनीमत यह रही कि हादसे के समय फैक्ट्री के अंदर कोई भी कर्मी मौजूद नहीं था। घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। फैक्ट्री मालिक पीएन गुप्ता ने बताया कि केमिकल के ड्रम में आग लगी है। कोई भी कर्मी‌घायल या फंसा हुआ नहीं है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

हाईवे की एक सड़क की गई बंद

भीषण आग के चलते मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले हाईवे में फैक्ट्री की ओर की सड़क को बंद कर दिया। दोनों ओर के वाहनों को सामने वाली सड़क से निकाल गया। आग बुझाने के बाद दोनों सड़कें चालू की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें