'द साबरमती रिपोर्ट' यूपी में टैक्स फ्री, सीएम योगी ने किया ऐलान, देखी फिल्म, बताया क्यों लिया फैसला
- गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट उत्तरप्रदेश में टैक्स फ्री हो गई है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ फिल्म देखी और टैक्स फ्री करने का ऐलान किया। सीएम योगी ने यह भी बताया कि क्यों फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है।
गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ उत्तरप्रदेश में टैक्स फ्री हो गई है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ लखनऊ के प्लासियो मॉल में फिल्म देखी और टैक्स फ्री करने का ऐलान किया। इस दौरान फिल्म के कलाकार और इससे जुड़े लोग भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने यह भी बताया कि क्यों फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है। सीएम योगी ने कहा कि हर भारतीय को यह फिल्म देखनी चाहिए और देश व समाज में वैमनस्यता पैदा कर रहे लोगों को एक्सपोज करना चाहिए। उस सच्चाई के पास जाने का प्रयास करना चाहिए, जो लोग राजनीतिक स्वार्थ के लिए वैमनस्यता पैदा कर रहे हैं, उन्हें पहचानना चाहिए और सभी के सामने उन्हें एक्सपोज करने की आवश्यकता है।
सीएम योगी ने कहा कि गोधरा की सच्चाई को देश के सामने लाने का विक्रांत मैसी की टीम ने अपनी कला के माध्यम से अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सराहनीय प्रयास किया है। यूपी और यहां के लोगों की तरफ से उनका अभिनंदन करता हूं। जो लोग अक्सर सत्य पर पर्दा डालने का प्रयास करते हैं, देश और समाज के खिलाफ षड्यंत्र करते हैं, लेकिन फिल्म के माध्यम से द साबरमती रिपोर्ट ने उस सच्चाई को सामने लाने का प्रयास किया है।
योगी ने कहा कि सभी को पता है कि साबरमती एक्सप्रेस से अयोध्या से गुजरात वापस जा रहे कारसेवकों के साथ गोधरा स्टेशन के बाद जो कुछ भी हुआ था, उस सच्चाई को झुठलाने का प्रयास हो रहा था। वह सच्चाई सामने आई है। उस सच्चाई को बहुत से लोग आज भी झुठलाते हैं। उन्हें एक्सपोज करने की आवश्यकता है। यह एक साहसिक प्रयास फिल्म के माध्यम से हुआ है। इस तरह का प्रयास हर उस घटना के प्रति होना चाहिए जो देश, समाज और सरकार के खिलाफ वैमनस्यता पैदा करने के लिए अक्सर जिम्मेदार स्तंभों के स्तर पर होता है। ऐसे लोगों को सार्वजनिक रूप से एक्सपोज करने की आवश्यकता है।
सीएम योगी ने कहा कि यह अय़ोध्या से जुड़ा मामला था। यह श्रीरामजन्म भूमि मंदिर निर्माण से संबंधित कारसेवकों और इस पूरे अभियान को पूर्णाहुति तक पहुंचाने का हिस्सा था। यह फिल्म इस अवसर पर और भी आवश्यक है कि जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पीएम मोदी के नेतृत्व में मंदिर बन चुका है और रामलला विराजमान हो चुके है। पूरा देश और दुनिया इस अद्भुत घटना का साक्षी बना है। उन स्थितियों में जो 69 रामभक्तों के प्रति भी हमारी विनम्र श्रद्धांजलि, इस प्रकार के साहसिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए और लोग इस फिल्म को देखे इस दृष्टि से होगा। इसी को देखते हुए टैक्स फ्री का फैसला लिया गया है।
विक्रांत मैसी ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण मौका है। कहा कि सच्ची घटना पर आधारित फिल्म को टैक्स फ्री करने से ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखेंगे। फिल्म को टैक्स फ्री करने के ऐलान पर मैसी ने सीएम योगी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे ज्यादा से ज्यादा लोग गोधरा की सच्चाई जान सकेंगे।
गौरतलब है कि 'द साबरमती रिपोर्ट' गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस के साथ हुई घटना से जुड़ा है। फिल्म का निर्देशन रंजन चांडेल ने किया है। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। एकता कपूर की बाला जी फिल्म इसकी प्रोड्यूसर है।15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी तारीफ की है।