Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Fight between conductor and passenger in UP Roadways bus

कंडक्टर और यात्री के बीच जमकर चले लात-घूंसे, आधी रात बीच सड़क पर रोकनी पड़ी यूपी रोडवेज की बस

  • यूपी की राजधानी लखनऊ में रोडवेज बस में मारपीट का मामला सामने आया है। जहां नोकझोक के बाद कंडक्टर और यात्री के बीच जमकर लात-घूंसे चले। इस मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 06:34 PM
share Share

यूपी के लखनऊ से रोडवेज की चलती बस में मारपीट का मामला सामने आया है। जहां शनिवार देर रात जमकर लात-घूंसे चले। गाली-गलौज, नोकझोक के बाद पैसेंजर और कंडक्टर के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान दूसरे यात्रियों को मारपीट से दोनों को छुड़ाना पड़ा। हालात यह हो गई कि बीच सड़क पर ही देर रात बस को रोकना पड़ा। उधर, मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ये घटना कृष्णानगर क्षेत्र की है। उन्नाव डिपो की UP78FN1732 नंबर की बस लखनऊ से कानपुर जा रही थी। देर रात कृष्णानगर में एक यात्री बस में बैठा। कंडक्टर ने पैसेंजर से टिकट के पैसे मांगे तो इस पर यात्री ने पास होने की बात कही। पास देखने पर पता चला कि वह 2022 का है। इसके बाद पैसेंजर खुद को स्टाफ बताने लगा। मामला बिगड़ने पर दोनों के बीच में बहस शुरू हो गई। जो मारपीट में बदल गई।

ये भी पढ़ें:दबंग ने पेड़ से बांधकर युवक को बेल्ट से पीटा, बीवी से चुगली करने का आरोप

आधे घंटे तक रोकनी पड़ी बस

मारपीट और हंगामे के चलते बस को रोकना पड़ा। इस दौरान कंडक्टर सीट पर चढ़कर पैसेंजर को पीटते हुए लगा। बस रुकने के कारण यात्रियों को भी परेशानी हुई। वहीं बस में मौजूद यात्रियों का कहना है कि दूसरा यात्री खुद को स्टाफ से होने की बात कह रहा था। वहीं, एक अन्य यात्री ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो देखते ही देखते वायरल हो दया। इस मामले UPSRTC के प्रवक्ता अजीत सिंह का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें