Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Festival special trains going to UP Bihar are running late by 13 to 18 hours

यूपी-बिहार जाने वाली फेस्टिवल स्पेशल का बुरा हाल, 13 से 18 घंटे देरी से चल रही हैं ट्रेनें, यात्री परेशान

दिवाली और छठ पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। लेकिन इसके बावजूद यात्रियों को राहत नहीं मिली है। दरअसल स्पेशल ट्रेनें 13 से 18 घंटे की देरी से चल रही हैं।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 28 Oct 2024 11:44 PM
share Share

दीपावली और छठ पर यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों से भी सुकून नहीं मिल रहा है। त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा देने को चलीं फेस्टविल ट्रेनें बेशेड्यूल दौड़ रही हैं। दिल्ली की ट्रेन हो या बिहार से चलने वाली, सभी ट्रेनों का टाइम टेबल बिगड़ा हुआ है। लंबी दूरी की ट्रेनें 13 से 18 घंटे तक लेट चल रही हैं। खास यह है कि फेस्टविल ट्रेनों में सफर के लिए यात्रियों को 30 प्रतिशत किराया ज्यादा अदा करना पड़ रहा है।

त्योहारी सीजन में फेस्टविल ट्रेनें राहत का सबब नहीं बन पा रही हैं। दीपावली, छठ व गंगा स्नान के चलते तमाम स्पेशल ट्रेनों को संचालित है। यात्रियों को समय पर पहुंचाने के लक्ष्य में फेस्टिवल ट्रेनों की रफ्तार सुस्त है। कुछ फेस्टिवल ट्रेनों को छोड़ दें तो कई ट्रेनों का इंतजार ही उबाऊ है। सुबह चलने वाली ट्रेन आठ से दस घंटे की देरी से चल रही हैं। मुरादाबाद रूट पर भी तीस से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें संचालित हैं पर यात्री ज्यादा किराया देने के बाद भी लोगों को समय पर पहुंचाने में नाकाम हैं।

ये भी पढ़ें:यूपी में चलती ट्रेन में कोच अटेंडेंट ने महिला यात्री से की छेड़छाड़, गिरफ्तार

लेट चलने वाली फेस्टिवल ट्रेनें

जयनगर-आनंद विहार-04059 15.45 घंटे(9.37 घंटे देरी से चल रही)

आनंद विहार-जयनगर-04060 6.55 घंटे रिशेड्यूल(रात 10.30 बजे चलेगी)

गोरखपुर-आनंद विहार 04043 2.28 घंटे (वापसी में 4.00 घंटे देरी से)

गोरखपुर-दिल्ली 05001 3.21 घंटे 18.24 घंटे(रिशेड्यूल 11.00 घंटे )

जयनगर-अमृतसर क्लोन 04651 10.39 घंटे (रिशेड्यूल 3.15 घंटे)

मुजफ्फरनर क्लोन 05283 8.46 घंटे (रिशेड्यूल 9.47 घंटे)

दरभंगा-अमृतसर 04519 13.00 घंटे

दिल्ली-गोरखपुर 05002 3.55 घंटे रिशेड्यूल

अगला लेखऐप पर पढ़ें