Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Female inspector started taking bribe during training anti corruption team arrested her red handed

ट्रेनिंग के दौरान ही महिला दारोगा करने लगी घूसखोरी, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी और शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम के हत्थे पड़ गई। दस हजार रुपये घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने महिला दारोगा को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 22 Nov 2024 11:19 PM
share Share

गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी और शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम के हत्थे पड़ गई। दस हजार रुपये घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने महिला दारोगा को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला दारोगा ने मुकदमे से नाम निकालने के लिए एक महिला से दस हजार रुपये घूस ले रही थी। जिस दौरान महिला दारोगा को पकड़ा गया, दो सिपाही भी मौजूद थे लेकिन दोनों भाग निकले। उनकी जांच हो रही है। एंटी करप्शन टीम ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बेलाकांटा के सेमरहवा टोला की उर्मिला पर उसकी पड़ोसी महिला ने केस दर्ज कराया था। उर्मिला का आरोप है कि पति गोरख, बेटे तूफानी व बेटी घटना में शामिल नहीं थे। इसका प्रमाण देने के बाद भी महिला दरोगा अंकिता पांडेय मुकदमे से नाम निकालने के लिए 10 हजार रुपये मांग रही थीं। इसकी शिकायत उन्होंने अपने अधिवक्ता के साथ एंटी करप्शन थाने में जाकर की। टीम ने छानबीन की तो मामला सही पाया।

शुक्रवार की शाम चार बजे उर्मिला व उनके बेटे तूफानी ने महिला दरोगा से फोन पर बातचीत कर मुकदमे के संबंध में मिलने के लिए समय मांगा तो उन्होंने बेलाकांटा पिकेट पर बुलाया। यहां पहुंचने पर उन्होंने जैसे ही 10 हजार रुपये का पैकेट दिया पहले से खड़ी एंटी करप्शन की टीम ने दबोच लिया। महिला दरोगा के साथ पिकेट के पास खड़े सिपाहियों को जैसे ही इसका आभास हुआ वे भाग निकले। एंटी करप्शन की टीम ने महिला दरोगा के विरुद्ध कैंट थाने में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया है।

2023 बैच की अंडर ट्रेनी दरोगा है अंकिता

बिहार के भोजपुर, आरा बड़हरा नया सबलपुर निवासी महिला उप-निरीक्षक अंकिता पाण्डेय 2023 बैच की दरोगा है। अंकिता की अभी ट्रेनिंग चल रही है। जून महीने में ही पिपराइच थाने पर तैनाती हुई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें