Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़female doctor blackmailed with obscene photos and videos extorted rs 20 lakh

महिला डॉक्‍टर को अश्लील फोटो और वीडियो से किया ब्लैकमेल, 20 लाख ऐंठे

  • गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र में एक अस्पताल संचालक द्वारा अश्लील वीडियो और फोटो के जरिये स्त्री रोग विशेषज्ञ को ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये ऐंठ लिए गए। पति और बेटी की हत्या की धमकी देकर आरोपी 20 लाख रुपये और मांगने लगा तो पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, मेरठ/गाजियाबाद। हिटीTue, 10 Sep 2024 01:38 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र में एक अस्पताल संचालक द्वारा अश्लील वीडियो और फोटो के जरिये स्त्री रोग विशेषज्ञ को ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। पति और बेटी की हत्या की धमकी देकर आरोपी 20 लाख रुपये और मांगने लगा तो पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मेरठ निवासी आरोपी फिजियोथेरेपिस्ट को गिरफ्तार कर लिया है।

राजनगर एक्सटेंशन सोसाइटी में रहने वाली डॉक्टर का कहना है कि वह स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। उनके पति सशस्त्र बल चिकित्सा में चिकित्सक हैं। वह बेटी के साथ ससुरालवालों के साथ रह रही हैं। अक्तूबर 2023 में डॉ. मोहम्मद हसीन ने उनसे संपर्क किया। मूलरूप से सरधना के गांव पिठलोकर निवासी डॉ. हसीन वर्तमान में राजनगर एक्सटेंशन की ब्रेव हार्ट सोसाइटी में रहता है। उसने खुद को साहिबाबाद स्थित आरएस अस्पताल का मालिक होने का दावा किया। डॉ. हसीन के कहने पर वह विजिटिंग स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में उसके अस्पताल जाने लगीं। एक दिन मोहम्मद हसीन ने कहा कि वह अगर अस्पताल के उपकरणों में निवेश करेंगी तो उन्हें आर्थिक लाभ मिलेगा। उसने 20 लाख रुपये की अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाने के लिए कहा। उन्होंने पैसा लगाने से इनकार कर दिया तो मोहम्मद हसीन उन पर दबाव डालने लगा। आरोप है कि आरोपी ने घर बुलाकर कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उन्‍हें बेहोश कर दिया। इसके बाद अश्लील फोटो और वीडियो बना ली।

पति-बेटी की हत्या की धमकी देकर 20 लाख और मांगे

चिकित्सिका के मुताबिक मो. हसीन ने पहले दिए 20 लाख रुपयों को कम बताया। इसके बाद 20 लाख रुपये और मांगने लगा। उसने धमकी देकर कार दिलाने के लिए उनसे उनके दस्तावेजों पर जबरन हस्ताक्षर कराए। आरोप है कि 20 लाख रुपये न देने पर पति और बेटी को मार डालने की धमकी देता था।

अस्पताल बंद किया

पीड़िता के मुताबिक उन्हें बाद में पता चला कि आरोपी एमबीबीएस डॉक्टर नहीं है। पोल खुलती देखकर उसने अपना अस्पताल बंद कर दिया। आरोप है कि साहिबाबाद थाने में शिकायत देने पर कार्रवाई नहीं हुई। बाद में नंदग्राम थाने में शिकायत दी।

क्‍या बोली पुलिस

डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर अश्लील फोटो-वीडियो बनाने, ब्लैकमेल कर 20 लाख ऐंठने और धमकी का केस दर्ज कर आरोपी डॉ. हसीन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी फिजियोथेरेपिस्ट है। उसने अस्पताल में महंगी मशीनें खरीद ली थीं, इसलिए उसने चिकित्सिका को ब्लैकमेल कर रकम ऐंठी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें