Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़female constable murdered on suspicion of an affair her husband a constable slit her throat with the help of his brother

सिपाही पत्‍नी पर शक में कांस्‍टेबल ने की क्रूरता की हद, बहनोई के साथ मिलकर काट डाला गला

  • प्रेम प्रसंग के शक में महिला सिपाही की हत्या की गई थी। रामपुर में ही तैनात उसके पति ने अपने बहनोई के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। महिला सिपाही रिंकी की सिरकटी लाश मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में रामगंगा किनारे मिली थी।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 08:53 AM
share Share

Murder of Woman Constable: मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में रामगंगा किनारे मिली सिर कटी लाश रामपुर में तैनात महिला हेड कांस्टेबल रिंकी की थी। बकौल पुलिस प्रेम प्रसंग के शक में महिला सिपाही की हत्या की गई थी। रामपुर में ही तैनात उसके पति ने अपने जीजा यानी महिला सिपाही के ननदोई के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना कटघर क्षेत्र में गुरुवार दोपहर गांव देवापुर के जंगल में रामगंगा नदी किनारे महिला का सिर कटा शव मिला था। सूचना मिलने पर सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह और एसएचओ कटघर संजय कुमार ने मौके पर पहुंच कर फोरेंसिक टीम से जांच पड़ताल कराई थी। पुलिस ने शव मिलने वाले स्थान के आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया तो घटनास्थल से करीब 25 मीटर दूर महिला का कटा हुआ सिर भी मिला गया था।

उस समय शिनाख्त न होने पर पुलिस ने अज्ञात में ही पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। साथ ही शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया पर मृतकों के फोटो शेयर करने के साथ ही आसपास के थानों और जिलों के पुलिस को सूचना दी गई थी। इसी सूचना के बाद रामपुर जिले के सिविल लाइंस थाने की पुलिस अलर्ट हो गई।

दरअसल रामपुर सिविल लाइन क्षेत्र से महिला सिपाही रिंकी लापता चल रही थी, जिसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी। उक्त सिर कटी लाश की सूचना के बाद रामपुर पुलिस रिंकी के सिपाही पति सोनू को लेकर मुरादाबाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंची। जहां पति ने शव देखने के बाद पहचानने से इंकार कर दिया। इस पर पुलिस को कुछ शक हुआ। बाद में रिंकी के मायके वालों को बुलाकर शव दिखाया गया। जिसके बाद मायके वालों ने हाथ पर बने ओम के निशान और दाहिने हाथ की उंगली के नाखून को देखकर मृतका की शिनाख्त रिंकी के रूप में की। मामले में रिंकी की मां हरवती देवी ने रामपुर सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पति सोनू और उसके अज्ञात साथी के खिलाफ हत्या कर साक्ष्य मिटाने का केस दर्ज किया गया।

मां का आरोप अवैध संबंध के शक में दामाद ने की हत्या

हेड कांस्टेबल रिंकी मूल रूप से बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव दरबड़ की रहने वाली थी। वर्तमान में रामपुर के महिला थाने में तैनात थी। उसकी मां हरवती देवी ने रामपुर सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रिंकी की शादी 2013 में बिजनौर के ही चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी सोनू से की थी। सोनू भी यूपी पुलिस में सिपाही है और वर्तमान में रामपुर जिले के स्पेशल इंटेलीजेंस यूनिट में तैनात है। रिंकी के दो बेटे आरव कुमार(12 वर्ष) और अखित कुमार(9 वर्ष) है। मां ने आरोप लगाया कि रिंकी का पति सोनू उसके चरित्र पर शक करता था। आरोप लगाता था कि गांव दरबड़ के ही रहने वाले एक पुलिसकर्मी से रिंकी के अवैध संबंध है। इसको लेकर वह मारपीट भी करता था। मां हरवती ने दावा किया कि रिंकी ने कई बार इसकी शिकायत उसने और परिवार वालों से की थी।

हरवती देवी ने तहरीर में बताया कि 14 अक्तूबर को उन्होंने कॉल करके रिंकी से बात कराने को कहा तो दामाद सोनू ने बताया कि रिंकी घर छोड़कर चली गई है। मैं उसे खोज रहा हूं। सोनू की बातें सुनने के बाद शक होने पर हरवती अपने पति हरफूल सिंह और दूसरे दामाद नाहर सिंह को साथ लेकर 16 अक्तूबर को बिजनौर के रायपुर स्थित उसके ससुराल गई तो वहां रिंकी नहीं मिली। बाद में पुलिस से पता चला कि कटघर क्षेत्र में अज्ञात महिला का शव मिला है। महिला के अनुसार उसी सूचना के बाद जब पोस्टमार्टम हाउस पर जाकर शव देखा तो वह रिंकी का निकला। आरोप लगया कि सोनू ने ही किसी साथी के साथ मिलकर रिंकी की गला काटकर हत्या की है। एएसपी रामपुर अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रिंकी की मां की तहरीर पर सिविल लाइंस थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया है। उसके पति सोनू और सोनू के बहनोई ब्रजपाल उर्फ बंटी पुत्र समरपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त चाकू और कार को बरामद कर लिया है। दोनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

साक्ष्य मिटाने के लिए नदी में शव फेंकने की थी तैयारी

मुरादाबाद में महिला सिपाही का शव मिलने के बाद रामपुर पुलिस ने आरोपी पति और उसके जीजा से पूछताछ की। जिस पर पुलिस को जानकारी में सामने आया कि महिला सिपाही के पति ने प्रेम-प्रसंग के चलते रिंकी की हत्या की थी। जिसके बाद शव को रामगंगा नदी में बहाने का प्रयास किया था, परन्तु जल्दबाजी के कारण शव नदी में नहीं बह सका था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें