fear of murder wife married to her lover Bablu was scared of Meerut s saurabh Muskan incident मर्डर के डर से खुद ही पत्नी की शादी प्रेमी से करवा दी, मेरठ कांड से सहम गया था पति, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़fear of murder wife married to her lover Bablu was scared of Meerut s saurabh Muskan incident

मर्डर के डर से खुद ही पत्नी की शादी प्रेमी से करवा दी, मेरठ कांड से सहम गया था पति

यूपी के संतकबीरनगर में पत्नी की शादी प्रेमी से कराने के पीछे की सच्चाई अब सामने आई है। मेरठ में सौरभ-मुस्कान हत्याकांड से पति बबलू बुरी तरह डर गया था। उसे अपनी भी हत्या की आशंका होने लगी थी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
मर्डर के डर से खुद ही पत्नी की शादी प्रेमी से करवा दी, मेरठ कांड से सहम गया था पति

यूपी के संतकबीरनगर में एक पति अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाकर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। गांव वालों के सामने ही इस तरह हुई शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बीच गुरुवार को पति ने खुलासा किया कि वह मेरठ के सौरभ हत्याकांड से बुरी तरह डरा हुआ था। सौरभ की तरह उसने भी अपनी पत्नी को कई बार प्रेमी से मिलने से मना किया था। इसके बाद भी वह मान नहीं रही थी। सौरभ की तरह उसे भी कोई नुकसान न हो जाए, इस बात से ही सहमा हुआ था। उसे अपनी हत्या की आशंका भी सता रही थी। इसी डर के कारण उसने पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराने का फैसला कर लिया।

संतकबीरनगर के धनघटा थाना क्षेत्र के कतर मिश्रा गांव के रहने वाले बबलू की शादी 2017 में गोरखपुर की राधिका से हुई थी। कुछ साल तो सबकुछ ठीक-ठाक चलता रहा। दोनों को दो बच्चे भी हुए। इस बीच काम के सिलसिले में बबलू शहर के बाहर जाने लगा तो राधिका का अपने गांव के विशाल से प्रेम संबंध हो गया। पिछले डेढ़ साल से दोनों में इतनी नजदियां बढ़ गईं कि विशाल को राधिका के साथ आते-जाते लोगों ने कई बार देखा। जब बबलू को इस बारे में पता चला तो उसने राधिका को विशाल से संबंध तोड़ने को कहा। दो बच्चों की भी परवाह न करते हुए राधिका ने पति की बातें नहीं मानीं। उसका अपने प्रेमी से मिलना-जुलना जारी रहा।

ये भी पढ़ें:लंदन से लौटे पति की हत्या कर शव के टुकड़े काटे, फिर प्रेमी संग निकल गई शिमला

इसी बीच मेरठ और औरैया में दो खौफनाक वारदातें सामने आ गईं। मेरठ में पत्नी मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्याकर शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। इसके बाद शव को प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट का घोल भी डाल दिया। औरैया में इसी तरह शादी के 15 दिन बाद ही प्रगति यादव ने अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए सुपारी देकर पति की ही हत्या कर दी।

इन दोनों घटनाओं ने बबलू को बुरी तरह डरा दिया। उसने पत्नी को छोड़ने और खुद ही सभी के सामने उसका विवाह प्रेमी से कराने का फैसला कर लिया। राधिका और उसके प्रेमी विशाल को लेकर बबलू घनघटा तहसील पहुंचा। यहां एक समझौता पत्र तैयार किया। इसके बाद दोनों का ग्रामीणों की उपस्थिति में शिव मंदिर में विवाह करा दिया। बच्चों को भी अपने पास ही रखकर पालन पोषण करने की जिम्मेदारी ले ली।

ये भी पढ़ें:नीले ड्रम से सदमे में बहुत से पति, सौरभ हत्याकांड पर बोले बागेश्वर सरकार

इस तरह पत्नी की शादी कराने को लेकर बबलू ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि उसने कई बार राधिका को विशाल से मिलने से मना किया, लेकिन राधिका ने उसकी बात नहीं मानी। बबलू ने कहा कि इसके बाद मैंने उनका विवाह कराने का निर्णय किया ताकि मुझे कोई नुकसान न पहुंचे। हाल के दिनों में हमने देखा है कि पत्नियों ने पतियों की हत्या कर डाली है। बबलू ने कहा कि मेरठ में जो हुआ, उसे देखकर मैंने अपनी पत्नी का विवाह उसके प्रेमी से कराने का निर्णय किया ताकि दोनों शांतिपूर्ण ढंग से जीवन जी सकें।

बबलू ने अपने दोनों बच्चों को अपने साथ रखने का निर्णय किया। शादी की वैधानिकता के बारे में पूछे जाने पर उसने कहा कि यह शादी वैध है क्योंकि यह ग्रामीणों की उपस्थिति में हुई है और किसी के भी परिजन को कोई आपत्ति नहीं है।

इनपुट भाषा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।