Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Father's friend raped, daughter had to give video as proof, then family believed

पिता के दोस्त ने किया रेप, बेटी को सुबूत में देना पड़ा वीडियो तब हुआ परिवार को यकीन

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की एक युवती से उसके पिता के दोस्त ने रेप कर दिया। बेटी को सुबूत में देना पड़ा वीडियो तब परिवार को यकीन हुआ।

Deep Pandey हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 08:50 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरनगर की एक युवती से उसके पिता के दोस्त (मुंह बोले ताऊ एवं पूर्व रोडवेज कर्मी) ने दुष्कर्म कर दिया। यह बात जब पीड़ित युवती ने अपने पिता और बहनों को बताई तो उन्होंने उसका यकीन ही नहीं किया। उल्टा उसे डांट दिया। इसके बाद पीड़ित ने किसी तरह अपने साथ हुई दरिंदगी का वीडियो आरोपी के ही मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो अपनी बहनों को भेज दिया। तब जाकर परिजनों ने आरोपी नई बस्ती निवासी जुबैर आलम के खिलाफ वनभूलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

20 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि उसके पिता एक जगह रोडवेज में संविदाकर्मी हैं। वनभूलपुरा निवासी जुबैर आलम उसके पिता का दोस्त है और रोडवेज से सेवानिवृत्त है। वह उन्हें ताऊ बुलाती थी। जुलाई के पहले सप्ताह में जुबैर आलम उनके घर पहुंचा और पत्नी की तबीयत खराब होने की बात कहकर उसे अपने साथ ले आया। विश्वास के साथ पिता ने भी बेटी को भेज दिया। आरोप है कि बस में सोते समय जुबैर ने उससे अश्लील हरकत की। नई बस्ती वनभूलपुरा पहुंचने के बाद रात में आरोपी युवती के बिस्तर पर पहुंचा और अश्लील हरकतें कीं। जब युवती ने 19 जुलाई को वापस मुजफ्फरनगर पहुंचकर इस घटना के बारे में अपनी बहनों को जानकारी दी तो उन्होंने यकीन नहीं किया। वहीं पिता ने डांटकर दोबारा 13 अगस्त को उसे आरोपी के घर भेज दिया।

पुलिस के अनुसार पीड़िता ने बताया कि शुरू के 10 दिन तो आरोपी ने कुछ नहीं किया, लेकिन उसके बाद लगातार अश्लील हरकतें कर उसके साथ दुष्कर्म किया। परिजनों को यकीन दिलाने के लिए युवती ने आरोपी के ही मोबाइल से किसी तरह खुद ही घटना की वीडियो रिकॉर्ड कर आरोपी की पत्नी और अपनी बहनों को भेज दी। युवती का आरोप है कि उसका शोषण किया गया है। एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 351 (2), 352, 64(2) एफ और 64(2) एम के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें