Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़father in law made video while daughter in law was bathing and changing clothes case registered on the orders of ssp

बहू के नहाते और कपड़े बदलते समय ससुर ने बनाया वीडियो, एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुआ केस

  • एक दिन ससुर ने नहाते और कपड़े बदलते समय बहू का अश्लील वीडियो बना लिया। आरोप है कि इसका पता चलने पर बहू ने विरोध किया तो ससुर, पति, सास और ननदों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद से पीड़ित बहू कार्रवाई के लिए पुलिस के यहां चक्कर लगा रही थी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, मुरादाबादSat, 11 Jan 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on

Father in law made obscene video of daughter in law: ससुर ने नहाते और कपड़े बदलते समय बहू के अश्लील वीडियो बनाए। बहू ने इसका विरोध किया तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी के आदेश से महिला थाना पुलिस ने पति, ससुर समेत पांच ससुरालियों पर केस दर्ज किया है। बहू ने यह भी आरोप लगाया है कि दहेज में दस लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुराली उसे प्रताड़ित कर रहे हैं।

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी हरियाणा के गुरुग्राम निवासी युवक से हुई है। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज में दस लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। कई बार आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उसके साथ मारपीट की।

पीड़िता के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस में की तो आरोपियों ने उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दिए। पीड़िता के अनुसार ससुर ने एक दिन नहाते और कपड़े बदलते समय उसकी अश्लील वीडियो बना ली। पता चलने पर पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ससुर, पति, सास और ननदों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया, जिसके बाद से पीड़िता कार्रवाई के लिए पुलिस के यहां चक्कर लगा रही थी। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर हरियाणा के गुरुग्राम निवासी उसके पति, ससुर, सास और दो ननदों के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।

पांच ससुरालियों पर दर्ज कराया केस

मुरादाबाद के ही मझोला थाना क्षेत्र के एकता कालोनी निवासी पूजा ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी चार साल पहले काशीरामनगर निवासी अमित से हुई थी। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज को लेकर परेशान करने लगे। पीड़िता के तीन साल की एक बेटी है। पीड़िता के अनुसार जब वह दोबारा गर्भवती हुई, तो पति अमित, सास गौता, देवर मनीष और ननद सीमा व सोनी ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। पति ने पेट पर लात मारी, जिससे गर्भपात हो गया। आरोप है कि तीन मार्च 2024 को ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया, जिसके बाद से वह मायके में रह रही है।महिला थाना पुलिस ने आरोपी पति, सास, देवर और ननद समेत पांच पर केस दर्ज किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें