Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Father in law fell love with his would be daughter in law father ran away with his son fiancee before marriage

होने वाली बहू को दिल दे बैठा ससुर, शादी से पहले बेटे की मंगेतर को लेकर भागा पिता

  • रामपुर में रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है। यहां बेटे की ही मंगेतर को पिता अपना दिल दे बैठा। पिता ने दो वर्ष पहले अपने बेटे का रिश्ता धूमधाम के साथ तय किया था। रिश्ते के बाद से ही पिता ने रोजाना बेटे की ससुराल के चक्कर काटने शुरू कर दिए।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 12 Jan 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के रामपुर में रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है। यहां बेटे की ही मंगेतर को पिता अपना दिल दे बैठा। पिता ने दो वर्ष पहले अपने बेटे का रिश्ता धूमधाम के साथ तय किया था। रिश्ते के बाद से ही पिता ने रोजाना बेटे की ससुराल के चक्कर काटने शुरू कर दिए। शुक्रवार को पिता बेटे की मंगेतर के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा गया तो हंगामा हो गया। कुछ देर के बाद पिता बेटे की मंगेतर को लेकर रफूचक्कर हो गया। परिजन जब तक कुछ समझते दोनो घर से फरार हो चुके थे।

बेटे की मंगेतर से पिता के प्यार का मामला विकासखंड सैदनगर क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी एक युवती का रिश्ता चमरौआ क्षेत्र के युवक के साथ दो वर्ष पहले हुआ था। युवक के पिता ने बड़ी धूमधाम के साथ अपने बेटे का रिश्ता चढ़ाया। रिश्ते के बाद से ही युवक का पिता उसकी ससुराल आता रहता था। युवक और उसके घर बालो ने पिता का रोजाना ससुराल जाने का विरोध भी किया लेकिन पिता नहीं माना। बताते है इस दौरान बेटे की मंगेतर से पिता को प्यार हो गया। पिता ने कई कई दिन बेटे की ससुराल में रुकना शुरू कर दिया। एक माह पहले बेटा अपनी मां के साथ अपनी ससुराल पहुंचा और अपने पिता को जबरदस्ती घर ले गया।

ये भी पढ़ें:गन्ने के खेत में प्रेमी संग आशिकी कर रही थी महिला, दोनों को रंगे हाथ पकड़ा

बेटे ने पिता को घर के अंदर बंद कर अपनी मां को उनकी निगरानी पर लगा दिया। बताते है तीन दिन पहले मौका पाकर पिता घर से फरार होकर बेटे की ससुराल पहुंच गया और किसी को भी कुछ बताने से इंकार कर दिया। रात में करीब 12 बजे पिता को बेटे की मंगेतर के साथ संदिग्ध हालत में देखा तो हंगामा हो गया। परिजनों ने फोन कर समधी की हरकत उसके परिजनों को बताई सनसनी फैल गई। करीब एक घंटे के बाद युवक अपनी मां के साथ मौके पर पहुंच गया। लेकिन तबतक पिता बेटे की मंगेतर के साथ फरार हो चुका था। परिजनों ने दोनों को आसपास तलाश किया लेकिन उन दोनों का कोई सुराग नहीं लगा। बेटे की मंगेतर के साथ पिता का गायब होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें