बच्चे नहीं होने पर दिया तलाक, पीट कर घर से निकाला
फतेहपुर में एक महिला को बच्चे न होने पर ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ित किया गया। पति ने फोन पर तलाक दिया और परिवार के सदस्यों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति और...
फतेहपुर, संवाददाता। बच्चे न होने पर एक महिला को ससुरालीजनों के प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा। पति ने फोन पर तलाक देकर रिश्ता तोड़ दिया। परिवार के सदस्यों में बेरहमी से मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर एसपी के आदेश पर हथगाम पुलिस में पति समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
हथगाम थाने के रायपुर मुआरी निवासी रईस अहमद की पुत्री रूबी बानो ने पुलिस कोई बताया कि वर्ष 2017 में पिता ने उसकी शादी कौशाम्बी जिले के कड़ा थाना अंतर्गत अल्लीपुर निवासी हबीब सलमानी के साथ की थी। पिता सामर्थ के मुताबिक दान दहेज का सामान दिया था। उसके कोई औलाद नहीं हुए, इससे ससुरालीजन उसे अक्सर बांझ होने का ताना देते थे। इस बीच पति पिता से पांच लाख दिलाने का दबाव देने लगे। इनकार करने पर उन्होंने मारपीट करने लगे थे। इस बीच पति कमाई के गैर प्रान्त चले गए, जिसके बाद सास ननद व देवरो ने उस पर जुल्म ढाना शुरु कर दिया। आए दिन बांझ होने का ताना देकर मारपीट करने लगे। एक दिन सास सगीरूँनिशा, ननद राबिया, देवर हासिम, आशिफ़ व अयान व चचिया ससुर हकीम में उसे मारा पिता और पति से शिकायत की। पति बिना उसकी कुछ सुने फोन पर ही तीन बार तलाक तलाक बोल कर रिश्ता तोड़ दिया और भाइयों कोई मारपीट कर घर निकालने की बात कही। इस पर परिजनों ने उसे मारपीट कर घर ने निकाल दिया। एसओ हथगाम ने बताया कि महिला की शिकायत पर पति हबीब सलमानी, चचिया ससुर हकीम, सास सगीरूँनिशा, ननद राबिया, देवर हासिम, आशिफ और अयान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।