जेठानी के भाई पर जेवर पार करने का आरोप
बिंदकी के फिरोजपुर गांव में विनीता ने पुलिस को बताया कि उसकी जेठानी का भाई घर में रहकर अलमारी का ताला तोड़कर 3.5 लाख रुपये के गहने चुरा ले गया। जब उसने चोरी का पता लगाया, तो परिवार ने उसे पकड़कर वापस...
बिंदकी, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासी अखिलेश की पत्नी विनीता ने पुलिस को बताया कि जेठानी का भाई दो तीन दिन से घर पर रह रहा है। बीते मंगलवार की सुबह वह उपर कमरे में सो रहा था और इसी दौरान वह नीचे बर्तन धुलने को आई थी। मौका पाते हुए उसने अलमारी के लॉकर का ताला तोड़कर उसमें रखा चांदी का करगता, चांदी की पायल, चांदी के झुमके, सोने का बेशर, सोने का मंगलसूत्र, चांदी की छह अंगूठी लेकर अपना बैग छोड़कर चला गया। जब वह बर्तन धुलकर उपर कमरे में आई और लॉकर टूटा देखा। जिसमें करीब साढ़े तीन लाख के रखे जेवर गायब देखा तो परिवार के सदस्यों को जानकारी दी। इसके बाद देवर के साथ उसके गांव पहुंचकर पकड़कर वापस घर लेकर आ गए और पूछताछ के बाद भी उक्त द्वारा जेवर नहीं दिया जा रहा है। पीड़िता ने उक्त से जेवर दिलाए जाने अथवा कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।