Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsWater Drainage Crisis in Bindki Open Drains Pose Serious Risks

खुले नाले नाली हादसों का बन रहे सबब

Fatehpur News - -सरकारी भवनों, मुख्य चौराहों के भी हाल बेहालसरकारी भवनों, मुख्य चौराहों के भी हाल बेहाल -बदबू से मुंह ढ़ककर गुजरते लोग, व्यवस्थाएं बिगड़ी फोटो- 17 में न

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 23 Dec 2024 12:19 AM
share Share
Follow Us on

बिंदकी, संवाददाता। नगर में जलनिकासी जलभराव से लेकर नाले नालियों की बिगड़ी व्यवस्थाओं से हाल बेहाल है। सरकारी भवनों मुख्य मार्गों से लेकर दर्जन भर मोहल्लों की लंबे समय से खुली नालियां नाले हादसों का सबब बने हुए है। शिकायतों के बावजूद पालिका प्रशासन के जिम्मेदारों द्वारा सुध नहीं ली गई। बिंदकी के तहसील गेट, सरकारी अस्पताल का बड़ा व मुख्य नाला, ललौली चौराहा, कुंवरपुर मार्ग, ललौली मार्ग, पुरानी बिंदकी मार्ग, खजुहा चौराहा के अलावा मीरखपुर, महाजनी गली सहित दर्जनभर मोहल्लों की खुली नालियां हादसों को दावत दे रही है। यहीं नहीं पूर्व में पालिका द्वारा सिल्ट सफाई के दौरान हटाई पटिया दोबारा लगाने की जुर्रत नहीं की गई। कारणवश प्रमुख व मोहल्लों के नाले नाली हादसों का सबब बन रहे है। ललौली चौराहा में वर्षो से खुला पड़ा नाला में एक रिक्शा चालक की मौत भी हो चुकी है और अवारा पशु भी कई बार इन इन नालों का शिकार होते है। शहरियों व मोहल्लेवासियों द्वारा कई दफा शिकायते की गई लेकिन आज तक नगर पालिका ने इस समस्या को ठीक कराने की हिमाकत नहीं दिखाई। कारणवश समस्या ज्यों की त्यों पड़ी है। नगर पालिका ईओं चंद्रकृष्ण पांडेय ने बताया कि खुले नालों को बंद कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें