वोट जैसा कुछ नहीं, युवा वोटरों को संदेश
खागा में प्रशासन ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान के तहत एक डिग्री कालेज में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान छात्रों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। 600...
खागा, संवाददाता इन दिनों संचालित मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान को देखते हुए प्रशासन ने शुक्रवार को नगर स्थित एक डिग्री कालेज में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया। आयोजन के दौरान युवा छात्रों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई।
कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम की थीम पर छात्र छात्राओं को लोकतंत्र के महापर्व में प्रतिभाग के लिए प्रेरित किया गया। नायब तहसीलदार ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि घर, परिवार, पड़ोसी व परिचितों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए विशेष तिथियों 23 व 24 नवंबर को अपने बूथ पहुंचें। इस अवसर पर 600 नए मतदाताओं ने फार्म छह भरे। विद्यालय के प्राचार्य ने भी युवाओं से मतदाता सूची में नाम शामिल कराने की अपील की। इस मौके पर रजिस्ट्रार कानूनगो निर्वाचन संतलाल व वीआरसी इमरान व रामभवन भी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।