Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsViral fever killed another innocent person

वायरल फीवर ने एक और मासूम की ली जान

Fatehpur News - क्षेत्र में संक्रामक बीमारी जानलेवा बनी हुई है। बुखार की चपेट में आकर लगातार मौतें हो रही हैं। अब निस्फी के महिपा डेरा में बीमारी पहुंच चुकी है। पिछले कुछ दिनों से बीमार एक मासूम की सोमवार को इलाज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 8 Sep 2020 03:52 PM
share Share
Follow Us on

क्षेत्र में संक्रामक बीमारी जानलेवा बनी हुई है। बुखार की चपेट में आकर लगातार मौतें हो रही हैं। अब निस्फी के महिपा डेरा में बीमारी पहुंच चुकी है। पिछले कुछ दिनों से बीमार एक मासूम की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। गांव में बताया जा रहा है कि करीब दर्जन भर लोग वायरल फीवर से पीड़ित हैं।

अमौली ब्लाक के चांदपुर, आजमपुर गड़वा, मंगलपुर, कौह, बुढ़वां, टकौली, तारापुर, रूरा, रिठवां के बाद अब औरा निस्फी के महिपा डेरा गांव में बीमारी ने पांव पसार दिए हैं। गांव के रहने वाले नीरज का चार वर्षीय पुत्र राज पिछले पांच दिन से बीमार चल रहा था। शुरूआती दौर में परिजनों ने उसका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया लेकिन राहत न मिलने पर मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के पांच दिन बाद सोमवार को उसकी उपचार दौरान मौत हो गई। लगातार फैल रही बीमारी और उसकी जद में आ रहे लोग दहशत में आ चुके हैं। अमौली क्षेत्र में करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों में संक्रामक बीमारी का प्रकोप फैल चुका है। वहीं रोजाना नए-नए गांव बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। इतना ही नहीं मलेरिया व डेंगू ने भी तेजी से पांव पसारने शुरू किए हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार बेपरवाह बने हैं। डेंगू की पुष्टि के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से निरंकुश बना हुआ है। अमौली सीएचसी प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है, मंगलवार को टीम गांव में पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें