Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsViral Audio Farmer s Wife Threatened by Trader Over Unpaid Rice Payment

धान व्यापारी ने अधिकारियों को दी देख लेने की धमकी

Fatehpur News - -ऑडियो वायरलधान व्यापारी ने अधिकारियों को देख लेने की धमकीधान व्यापारी ने अधिकारियों को देख लेने की धमकीधान व्यापारी ने अधिकारियों को देख लेने की धमकी

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 7 Jan 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on

-ऑडियो वायरल फतेहपुर,संवाददाता।

धान खरीदकर रुपये देने से मना करने पर व्यापारी की शिकायत जब किसान की पत्नी ने पुलिस से की तो व्यापारी ने महिला को धमका दिया और अधिकारियों तक को देख लेने की धमकी दी। ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

हथगाम थाना के अब्दुल्लापुर निवासी वीर सिंह की पत्नी जमुना देवी ने बताया कि उसने खागा कोतवाली के इशाकपुर निवासी एक व्यापारी को करीब एक लाख का धान बेचा था। उसने 15 दिन में रुपये देने की बात कही थी। महीनों बीत जाने पर जब रुपये नहीं दिए तो।

तीन जनवरी को खागा कोतवाली में शिकायत की। जिसके बाद व्यापारी ने फोन कर पुलिस में शिकायत करने पर रुपये न लौटाने की बात कही। बातचीत में वह डीएम, एसपी तक को देख लेने की बात कह रहा है। कोतवाल हेमंत मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है। महिला हथगाम थाना क्षेत्र की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें