दो पक्षों में चले लाठी डंडे, रिपोर्ट दर्ज
Fatehpur News - असोथर,संवाददाता। गांव में रविवार देर शाम दो पक्षों में आपस में मारपीट हो गई। दोनों ओर से लाठी डंडे चल गए। मारपीट में कुछ महिलाएं

असोथर। थाना क्षेत्र के कौंडर गांव में रविवार देर शाम दो पक्षों में आपस में मारपीट हो गई। दोनों ओर से लाठी डंडे चल गए। मारपीट में कुछ महिलाएं घायल हुई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। कौंडर निवासी धर्मेद्र की पत्नी विमला ने बताया कि वह अपने दरवाजे पर बैठी थी। तभी पड़ोस का कुलदीप गाली गलौज करते हुए आया। कहने लगा कि तुम्हारा परिवार हम लोगों के साथ किसी गांव वालों से झगड़ा होता है तो साथ नहीं देता। इसी खुन्नस में कुलदीप लगातार गाली दे रहा था। जिसका विरोध किया तो मारपीट शुरु कर दी।
बीच बचाव करने पहुंची जेठानी सुमेर कली पत्नी सुरेंद्र को भी पीटा। मारपीट में कुलदीप के भाई भी आ गए। वहीं दूसरे पक्ष के जगतपाल की पत्नी सुमित्रा देवी ने बताया कि बेटी दीपिका का दूसरे विवाद हो रहा था। तभी धमेंद्र अपने भाई रवेद्र व अन्य परिवारीजनों के साथ आया और बेटी के साथ मारपीट शुरु कर दी। दीपिका को बचाने वह पहुंची तो उसे भी मारा पीटा। थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि आपस में मामूली कहासुनी में दोनों पक्षों ने मारपीट की है। तहरीर के आधार पर दोनों ओर से केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।