आधा दर्जन लोगो ने युवकों को पीटा, मुकदमा दर्ज
Fatehpur News - बीती रात बिंदकी में दो युवकों पर आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला किया। घायल युवकों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना के बाद गुस्साए युवकों की भीड़ अस्पताल में जमा हो गई। पुलिस ने आरोपियों के...
बिंदकी, संवाददाता। बीती देर शाम को अज्ञात कारणों से सड़क पर खड़े दो युवकों को आधा दर्जन लोगो ने लाठी डंडो से पीटते हुए भाग निकले। साथियों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। देखते ही देखते गुस्साएं युवकों की भीड़ अस्पताल में जुटने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को खदेड़ा और घायलों का इलाज कराकर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया।
शनिवार की देर रात गांधी चौराहा में शिबू साहू पुत्र बीरेन्द्र साहू व रोहित सैनी निवासीगण मोहल्ला मीरखपुर सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगो ने दोनो युवकों पर हमला बोल दिया और लातघूसों व लाठी डंडो से प्रहार कर चोटहिल कर मौके से भाग निकले। दोनो घायल युवकों के साथी एकत्र हुए और फौरन सीएचसी में भर्ती कराया। देखते ही देखते सीएचसी में लोगो की भीड़ जमा हो गई। साथी की पिटाई पर गुस्साएं युवकों की संख्या बढ़ती देख मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को खदेड़ा और कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया। वहीं पीड़ित शिबू साहू की तहरीर पर पुलिस ने सोनू अग्रवाल, ऋतिक अग्रवाल, मानस, अंशुमन, अनुराग, राजा, सोनू सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कस्बा इंचार्ज संजय परिहार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।