गांव-गांव घूमेगा रथ करेगा कोरोना के प्रति जागरूक
फतेहपुर। संवाददाता पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद कोरोना के प्रति लोगों द्वारा...
फतेहपुर। संवाददाता
पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद कोरोना के प्रति लोगों द्वारा लगातार बरती जा रही लापरवाही पर जिला प्रशासन ने गंभीरता दिखानी शुरू कर दी है। जिसके चलते सोमवार को डीएम ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर गांव-गांव जागरुकता फैलाने के लिए रवाना किया। इसमें एनाउंस के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाएगा।
कलेक्ट्रेट में जागरुकता रथ को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ में शमिल विभिन्न वाहनों को एक साथ रवाना करने के बाद अलग-अलग भेजकर जागरुकता फैलाने का काम किया जाएगा। इस क्रम में सभी वाहनों में माइक व स्पीकर के माध्यम से जागरुकता फैलाई जाएगी। बताते है कि यह रथ जिले के विभिन्न ब्लाको के अलग-अलग गांव में घूम-घूम कर लोगो को कोविड-19 महामारी के बारे में जागरूक करने का काम करेगा साथ ही यह व्यवस्था सभी गांव के लिए की जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनंद सरोज ने बताया कि शेष बचे हुए ब्लाको के गांव में नोडल अधिकारी द्वारा कोरोना रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस मौके पर परियोजना निदेशक डीआरडीए अशोक कुमार निगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।