Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरVictim Accuses Family of Stealing Jewelry Seeks Justice

घर में गड़े जेवरात उड़ाए, न्याय को भटक रही वृद्धा

बिंदकी की पूनम तिवारी ने अपनी मां के कीमती जेवरात चुराने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। उसका कहना है कि उसकी बहन की बेटी ने शादी से पहले जेवरात निकाल लिए। पूनम ने कई बार पुलिस से मदद मांगी, लेकिन कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरFri, 22 Nov 2024 11:30 PM
share Share

बिंदकी, संवाददाता। पुरानी रीतियों के अनुसार बुजूर्गो के घर में गड़े कीमती जेवरात निकाल ले जाने का आरोप लगाते हुए पीड़िता दर दर की ठोकरे खा रही है लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हुई। कार्रवाई ना होने पर पीड़िता उच्चाधिकारियों के समक्ष शिकायत करने की बात कह रही है।

जनपद कानपुर के दैवनगर निवासी विजय तिवारी की पत्नी पूनम तिवारी द्वारा बिंदकी तहसील के देवरी चौकी में दिए गए शिकायती पत्र में पुलिस को बताया कि मायका जददूपुर है। मां श्यामा अत्यधिक वृद्ध है व दिमागी संतुलन ठीक नहीं रहता है। बहन मालती की शादी हो चुकी है और वर्षो से मायका में रहकर मां की देखभाल करती है। बताया कि मां के द्वारा घर में कीमती जेवरातों में एक सीतारामी, दस्तबंद, बेलचूड़ी, झुमकी, अंगूठी और चांदी के पायल इत्यादि घर में गाड़कर रखे थे। आरोप लगाया कि बड़ी बहन की छोटी पुत्री की तीन दिन बाद शादी है। जिसके बाद उसकी पुत्री व पुत्र जेवरात खोदकर ले गए। घर में रह रही बहन मालती ने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़िता चार दिनों से चौकी से लेकर जाफरगंज थाना तक गुहार लगा चुकी है लेकिन कार्रवाई ना होने से नाराज है। उच्चाधिकारियों से गुहार लगाने की बात कहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें