निपुण असेसमेंट टेस्ट में जिले को प्रदेश में मिला आठवां स्थान
Fatehpur News - -कार्यशाला में चयनित 43 एआरपी के सापेक्ष 40 रहे मौजूद -कार्यशाला में चयनित 43 एआरपी के सापेक्ष 40 रहे मौजूद -कार्यशाला में चयनित 43 एआरपी के सापेक्ष 4

फतेहपुर। परिषदीय विद्यालयों में निपुण असेसमेंट टेस्ट में दोआबा को प्रदेश में आठवां स्थान मिला है। इस उपलब्धी पर डायट प्राचार्य ने अन्य चुनौतियों को पूरा करके और ऊंचे स्थान हासिल करने के लिए जागरूक किया। इसके साथ ही नवचयनित एआरपी का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चयनित अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उप शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य संजय कुशवाहा ने बताया कि 13 ब्लॉकों में हुए निपुण असेसमेंट टेस्ट के तहत प्रदेश में जिले को आठवां स्थान मिला है। चुनौती के लिए उनके महत्व, कर्तव्यों पर चर्चा करते हुए बेहतर कार्य के प्रति जागरूक किया। सेवारत प्रशिक्षण प्रभारी विनय कुमार मिश्र चयनित एआरपीयों को ब्लाक स्तर पर उनके कर्तव्यों एवं भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी। प्रमुख रूप से जिला समन्वयक प्रशिक्षण अशोक त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी, राधेश्याम दीक्षित, जयचंद्र पाण्डेय, आरिफ, रितेश, विकास शर्मा सहित चयनित 43 एआरपी के सापेक्ष 40 मौजूद रहे।
मासिक बैठक में सुपरविजन, एप पर चर्चा, स्कूल चलो अभियान, रिमेडियल शिक्षण, टीएलएम, स्कूल रेडिनेस, एनबीएमसी, मासिक शिक्षक संकुल, पीएम ई विद्या, इको क्लब फॉर मिशन लाइफ बिन्दुओं पर चर्चा हुई। बैठक में प्राचार्य संजय कुशवाहा, बीएसए भारती त्रिपाठी, बीईओ जय सिंह, हौसिला प्रसाद, जिलेदार सिंह, राजेश कटियार सहित डायट मेंटर अतुल कुमार, मानवेन्द्र सिंह रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।