Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsUttar Pradesh Board Exams Intermediate Music and Physics Subjects Conducted Smoothly with Strict Vigilance

सख्ती का दिखा असर, 176 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

Fatehpur News - बोर्ड परीक्षा....सख्ती का दिखा असर, 176 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षासख्ती का दिखा असर, 176 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षासख्ती का दिखा असर, 176 पर

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरFri, 7 March 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
सख्ती का दिखा असर, 176 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

फतेहपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा में गुरुवार को आयोजित इंटरमीडिएट की पहली पाली में इंटरमीडिएट संगीत एवं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र की परीक्षा आयोजित हुई। दोनों पालियों में 1076 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सचल दल केन्द्रों का भ्रमण करते रहे लेकिन कोई भी नकलची नहीं मिला। परीक्षाएं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई। इंटरमीडिएट पहली पाली की संगीत परीक्षा में 55 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 54 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। इसी तरह इंटरमीडिएट में भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र ए‌वं तर्कशास्त्र की परीक्षा में 21,779 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। इनमें से 20,704 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 1075 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दोनों पालियों में कुल 21,834 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 20,758 परीक्षा में शामिल रहे। जबकि 1076 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर खासी सख्ती अपनाई गई। तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को कक्ष में जाने दिया गया। परीक्षा कक्ष के अंदर भी परीक्षार्थियों को किसी तरह की ढील नहीं दी गई। इस दौरान केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक के अलावा अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट जमे रहे। साथ ही सचल दस्तों ने परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया। डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से परीक्षा संबंधी सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। गठित आठ सचलदलों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षाएं नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।