इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट के लिए 20 तक लिए जाएंगे आवेदन
Fatehpur News - यूपी बोर्ड की हाईस्कूल में इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट के अलावा पहली बार इंटरमीडिएट में कंपार्टमेंट परीक्षा के अर्ह परीक्षार्थियों के लिए परिषद ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। संक्रमण काल में इस बार...
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल में इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट के अलावा पहली बार इंटरमीडिएट में कंपार्टमेंट परीक्षा के अर्ह परीक्षार्थियों के लिए परिषद ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। संक्रमण काल में इस बार सम्बंधित छात्रों को बेसब्री से इंतजार था। इसके आनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। परीक्षा के अर्ह परीक्षार्थियों का आनलाइन आवेदन विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट पर पांच अगस्त से 20 अगस्त के बीच स्वीकार किए जाएंगे। यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आए काफी समय हो गया है। परिणाम घोषित होने के बाद इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट के लिए आवेदन करने वाले छात्र छात्राओं में बोर्ड से निर्देश आने का इंतजार था। उनका इंतजार खत्म हो गया है। निर्देशों के अनुसार प्रधानाचार्य छात्रों के परीक्षा शुल्क कोषागार में चालान के माध्यम से एक मुश्त जमा कराएंगे। शुल्क का विवरण तथा संबंधित छात्र का अनुक्रमांक एवं उसके इंप्रूवमेंट, कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले विषय, प्रश्नपत्र को 20 अगस्त तक अपने विद्यालय की यूजर आईडी और पासवर्ड से वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड करेंगे। हाईस्कूल के लिए परीक्षा शुल्क 256़ 50 रुपए और इंटरमीडिएट के लिए परीक्षा शुल्क 306 रुपए तय किया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी प्रधानाचार्यो को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।