Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsTwo Youths Injured After High Tension Wire Falls in Fatehpur Incident

खेतों से गुजरी लाइन का काटा स्टे वायर,दो झुलसे

Fatehpur News - -मोहम्मदपुर कलां गांव में हुई एचटी लाइन में घटना -मोहम्मदपुर कलां गांव में हुई एचटी लाइन में घटना -मोहम्मदपुर कलां गांव में हुई एचटी लाइन में घटना

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSat, 22 Feb 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
खेतों से गुजरी लाइन का काटा स्टे वायर,दो झुलसे

फतेहपुर, संवाददाता। खेतों के ऊपर से गुजरी एचटी लाइन का स्टे वायर काटे जाने के बाद तार गिरने से दो बाइक सवार युवक बुरी तरह से झुलस गए। उन्हे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थरियांव थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कलां में होने वाली घटना में झुलसे युवकों के परिजनों द्वारा मामले की जानकारी थाने में दी गई है। थरियांव थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी विश्वरूप ने बताया कि उनका पुत्र अभिषेक कुमार गांव के विपिन कुमार व राकेश कुमार के साथ बाइक द्वारा दवा लेने आम्बापुर जा रहा था। जैसे ही वह क्षेत्र के मोहम्मदपुर कलां गांव के समीप पहुंचा तभी दो युवकों द्वारा खेतों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन के लगे स्टे को काट दिया। स्टे कटने के बाद तार टूटकर बाइक सवारों पर गिर गया। जिससे अभिषेक व विपिन बुरी तरह से झुलस गए। जिन्हे जीटी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनो की हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं एसडीओ वीर बहादुर यादव ने बताया कि स्टे वायर काटने का मामला प्रकाश में आया है, जिस पर सम्बंधित को रिपोर्ट दर्ज कराए जाने को कहा गया है। जबकि प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी सम्बंधित द्वारा जरिए दूरभाष दी जा चुकी है। तहरीर का इंतजार है, तहरीर मिलने के बाद स्टे वायर काटने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें