दो युवक हुए लापता, गुमशुदगी दर्ज
Fatehpur News - बिन्दकी के मोहल्ला मीरखपुर में प्रेमचंद का 23 वर्षीय पुत्र दशरथ और मिस्सी गांव के रामकैलाश का 20 वर्षीय पुत्र प्रदीप अचानक लापता हो गए हैं। दोनों के परिवारों ने पुलिस में तहरीर दी है और पुलिस उनकी...
बिन्दकी। नगर के मोहल्ला मीरखपुर निवासी प्रेमचंद का 23 वर्षीय पुत्र दशरथ मंगलवार की भोरपहर घर से अचानक लापता हो गया। खोजबीन के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल सका तो युवक के पिता ने पुलिस में तहरीर दी है। वहीं क्षेत्र के मिस्सी गांव निवासी रामकैलाश का 20 वर्षीय पुत्र प्रदीप बुधवार सुबह परिजनों को खजुहा जाने का बताकर साइकिल लेकर निकला वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खजुहा के अलावा गांव, आसपास के गांवों तथा नाते रिश्तेदारों के यहां भी खेाजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद लापता की मां जगरानी ने पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस दोनो लापता युवकों की तलाश में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।