Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsTwo Suspicious Sadhu Arrested in Khaga for Asking Alms

साधु वेश धरे घूम रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने दबोचा

Fatehpur News - खागा के पाई गांव में शनिवार को साधु वेश में घूम रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा। पूछताछ में संदेह होने पर पुलिस को सूचित किया गया। दोनों लोग गैर समुदाय के हैं और घर-घर जाकर अनाज मांग रहे थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 22 Dec 2024 12:13 AM
share Share
Follow Us on

खागा, संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के पाई गांव में शनिवार दोपहर को साधु वेश धरे घूम रहे दो लोगों को दबोच लिया। पूछताछ में अपना नाम न बताने पर शंका हुई तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। साधु के भेष धरे पकड़े गए दोनों लोग गैर समुदाय के इरशाद व शेखू निकले जो रिश्ते में दोनों चाचा भतीजा है। जो शनिवार को गांव में घर-घर जाकर अनाज मांग रहे थे। ग्रामीणों का कहना रहा कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाऐं बढ़ती जा रही है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों को पकड़कर कोतवाली ले आकर पूछताछ में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें