फतेहपुर कोहरे में ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराकर लटका, चालक घायल
Fatehpur News - फतेहपुर में कोहरे के कारण कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गया। चालक सतेंद्र को एम्बुलेंस सेवा ने रेस्क्यू कर सीएचसी में भर्ती कराया। घटना में ट्रक के केबिन का...
फतेहपुर। कोहरे और धुंध के कारण सड़कों पर सफर जानलेवा हो गया है। मंगलवार देर रात करीब 12 बजे कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर खागा कोतवाली के महिचामंदिर के पास ओवरब्रिज पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराकर लटक गया। तत्काल मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस सेवा की गाड़ी ने घायल चालक को रेस्क्यू कर ट्रक की केबिन से नीचे उतार लें जाकर सीएचसी में भर्ती कराया। कन्नौज निवासी 35 वर्षीय ट्रक चालक सतेंद्र ट्रक लेकर प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रहा था। महिचामंदिर के पास ओवरब्रिज के ऊपर कोहरे के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गया। ट्रक के केबिन वाला हिस्सा पुल से नीचे लटक गया। हाईवे पर ब्लैक स्पॉट वाले स्थानों पर 24 घंटे तैनात रहने वाली 108 एम्बुलेंस सेवा की गाड़ी तत्काल मौके पर पहुंची और केबिन से घायल चालक सतेंद्र को बाहर निकालकर सीएचसी हरदों पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है। एम्बुलेंस जिला कार्यवाहक शुभम मिश्रा ने बताया कि घायल चालक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।