Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsTransformer replaced with shabby wire

जर्जर तार के साथ बदलवाए जाएं ट्रांसफार्मर

Fatehpur News - शहर के कलेक्टगंज स्थित शिवपुरम कालोनी के निवासियों ने डीएम से मोहल्ले के जर्जर तार बदलवाए जाने के साथ ही अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगवाए जाने की मांग की है। डीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 17 Sep 2020 03:33 PM
share Share
Follow Us on

शहर के कलेक्टगंज स्थित शिवपुरम कालोनी के निवासियों ने डीएम से मोहल्ले के जर्जर तार बदलवाए जाने के साथ ही अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगवाए जाने की मांग की है। डीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया कि कालोनी के जर्जर तारों से कभी भी बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता, इसके साथ ही जगह-जगह जोड़ वाले तारों के टूटने से आए दिन आपूर्ति प्रभावित होती रहती है। इसके साथ ही करीब छह सौ परिवारों को बिजली आपूर्ति किए जाने के लिए कम क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगाया गया है जिसमें आए दिन खराबी होने के चलते आपूर्ति धड़ाम हो जाती है, आरोप लगाया कि सम्बंधित जेई से शिकायत किए जाने पर उसका निदान कराए जाने के स्थान पर उल्टा शिकायतकर्ता के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किए जाने के अलावा असंसदीय भाषा का प्रयोग किया जाता है जिससे मोहल्लेवासी आजिज है। मांग करते हुए कहा कि समस्याओं को देखते हुए उसमें जल्द सुधार कराया जाए। इस मौके पर राजन तिवारी, सतीश द्विवेदी, शास्वत गर्ग, लक्ष्मीचंद्र, अखिलेश, राजेश, श्यामू, अभिषेक, अनिल, अंकित आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें