बिंदकी में दो बाइकों की टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत
Fatehpur News - बिंदकी में दो बाइकों की टक्कर में 22 वर्षीय बुधराज की दर्दनाक मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार 17 वर्षीय अमन गंभीर घायल हुआ, जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। बुधराज अपनी बहन की ससुराल से लौट रहा था जब यह...
बिंदकी फतेहपुर दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक में सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक में सवार युवक गंभीर घायल हुआ जिसको प्राथमिक उपचार बाद रेफर कर दिया गया। कानपुर बांदा मार्ग पर बिन्दकी कोतवाली के जोनिहा कस्बे के निकट गैस गोदाम के पास बाइकों में तेज टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार 22 वर्षीय बुधराज पुत्र महंगू निवासी दरियापुर कोतवाली बिंदकी की मौके पर मौत हो गई। हालांकि जीवित की आशा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले जाया गया। जहा पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरी बाइक में सवाल 17 वर्षीय अमन पुत्र अलाउद्दीन निवासी कोरवा कोतवाली बिंदकी गंभीर घायल हो गया। गंभीर घायल अमन को प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि मृतक युवक बुद्धराज बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। सोमवार को वह अपने बहन पूनम देवी की ससुराल बाइक द्वारा पवारनपुर गया था। वहां से वह वापस बाइक द्वारा अपने गांव दरियापुर आ रहा था तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई गई जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।