नहाते समय तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत

पौली गांव में शनिवार को तालाब में नहाते समय चचेरे भाई सुरेश और विनोद कुमार में से विनोद कुमार की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने सुरेश को बचा लिया। पुलिस ने शव की तलाश की और गोताखोरों की मदद से शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 24 Nov 2024 12:09 AM
share Share

खखरेरु,संवाददाता। थाना क्षेत्र के पौली गांव में शनिवार को तालाब में नहाने गए दो चचेरे भाईयों में एक की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। दूसरे को ग्रामीणों ने बचा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पौली गांव निवासी 40 वर्षीय सुरेश कुमार अपने चचेरे भाई विनोद कुमार पासवान के साथ घर के करीब बने तालाब में नहाने गए। इस दौरान नहाते समय अचानक पैर फिसलने से दोनों गहरे पानी में चले गए। चीख पुकार सुनकर दौड़े पड़ोसियों ने कड़ी मसक्क्त के बाद डूब रहे विनोद कुमार पासवान को बचा लिया। पुलिस को सूचना दी इस बीच पुलिस व ग्रामीणों ने काफी देर शव की तलाश की फिर भी शव को खोज नहीं पाए। इस दौरान किशनपुर थाना क्षेत्र के गोताखोरों को बुलाया गया जहां तालाब में जाल डालकर शव को बरामद किया गया। थाना प्रभारी बच्चे लाल प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें