Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsTragic Discovery Missing Student Found Dead After Suspected Rape and Murder in Bindki

लापता हाईस्कूल छात्रा की सिर कूंचकर हत्या,रेप की आशंका

Fatehpur News - नोट- श्री राजवीर सर के ध्यानार्थसंशोधित- लापता हाईस्कूल छात्रा की सिर कूंचकर हत्या, रेप की आशंकासंशोधित- लापता हाईस्कूल छात्रा की सिर कूंचकर हत्या, रे

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 16 Sep 2024 12:26 AM
share Share
Follow Us on

बिंदकी,संवाददाता। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र से शनिवार शाम लापता हुई छात्रा का शव रविवार सुबह जाफराबाद बाईपास के पास एक आम के बाग में मिलने से सनसनी फैल गई। छात्रा के सिर पर किसी वजनी चीज से प्रहार कर हत्या की गई है। छात्रा से रेप के बाद हत्या की आशंका जताई गई है। घटनास्थल पर एसपी, एएसपी सहित पुलिस टीमें पहुंची। घटना के खुलासे के लिए एसपी ने चार टीमों का गठन किया है। नगर के एक मोहल्ला निवासी 14 वर्षीय किशोरी नगर के एक ही इंटर कालेज में हाईस्कूल छात्रा थी। हर रोज शाम चार बजे घर से कोचिंग पढ़ने के लिए जाती थी। और करीब साढ़े बजे तक वापस आ जाती थी। शनिवार शाम भी वह घर से कोचिंग के लिए निकली। आठ बजे तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों खोजबीन शुरु की। बड़ी बहन ने 1076 पर सूचना दी थी। इसके बाद कोतवाली में लापता होने की सूचना देकर केस दर्ज कराया था। परिजन रात एक बजे तक तलाश करती रहे। रविवार सुबह जाफराबाद बाईपास के पास एक आम के बाग में एक लड़की के शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने परिजनों को बुला शिनाख्त कराई, शव लापता हुई छात्रा का था। शव खून से लथपथ था। आसपास शराब और बियर की बोतलें पड़ी हुईं थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पैनल गठित कर वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम कराया गया। सिर पर दस के करीब चोट के निशान मिले हैं। रेप की आशंका पर स्लाइड बनाई गई हैं। एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि छात्रा कोचिंग के लिए निकली थी। परिजनों की सूचना पर पुलिस गुमसुदगी दर्ज कर तलाश कर रही थी। छात्रा की हत्या की गई है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा, टीमें गठित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें